: जिला स्तरीय मॉक अभ्यास को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में केमिकल डिजास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास के लिए टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन शुक्रवार को किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय ने की. टेबल टॉप एक्सरसाइज में एनडीआरएफ के पदाधिकारी ने केमिकल डिजास्टर और उसके फ्रेमवर्क पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आपदाओं से निबटने और उनके बाद के कामों को मैनेज करने के लिए हमारी टीम काम करती है. यह प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के लिए त्वरित, पर्याप्त और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में माहिर है. उन्होंने बताया कि भारत में 16 एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है. वही झारखंड में चार टीम काम कर रही है. हजारीबाग में एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन काम कर रही है. टेबल टॉप एक्सरसाइज में एलपीजी भराई संयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केमिकल डिजास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास में कैसे स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को बचाया जाये यह जानकारी दी जाती है. अभ्यास से मैन पावर, रिसोर्स में कितना गैप है इसका पता चलता है. उन्होंने सिलेंडर सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी. उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि लोगों को बाजार या खुले में बिक रहे सिलेंडरों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. सिलेंडर में लिकेज संबंधित मामलों को लेकर टोल फ्री नंबर 1906 पर कॉल कर तत्काल जानकारी दें. उन्होंने बताया कि सिलेंडर ब्वॉय से सिलेंडर लेते समय सिलेंडर लिंकेज की जांच अवश्य करायें. 18 जनवरी को बरही एलपीजी प्लांट सिनेरियो पर केमिकल डिजास्टर से संबंधित जिला स्तरीय मॉक अभ्यास किया जायेगा. अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहने की जरूरत है. उपायुक्त ने कहा कि केमिकल डिजास्टर से संबंधित टेबल टॉप एक्सरसाइज हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम सभी इससे जुड़े हुए हैं. केमिकल डिजास्टर और सिलेंडर लिंकेज की रोकथाम के लिए हमें लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. टेबल टॉप एक्सरसाइज में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, बरही एसडीओ जोहन टुडू, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, एनडीआरएफ की टीम, एलपीजी भराई संयंत्र के प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, सभी सीओ, बीडीओ, वन विभाग के पदाधिकारी, सीसीएल, एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है