हाथियों ने दर्जनों घर तोड़े, फसलों को रौंदी
जंगली हाथी चार दिनों से बड़कागांव में उत्पात मचा रहे हैं. रात में घरों को तोड़ते हैं, दिन में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं.
बड़कागांव.
जंगली हाथी चार दिनों से बड़कागांव में उत्पात मचा रहे हैं. रात में घरों को तोड़ते हैं, दिन में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. इस कारण ग्रामीण रात-दिन परेशान हैं. नापोखुर्द में घरों को क्षतिग्रस्त करने व फसलों को नष्ट करने के बाद हाथी दूसरे दिन इंदिरा बरवनिया में खूब उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने बताया कि छह से सात घरों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. धान की फसल को रौंद दिया. आरती कुमारी पति राहुल सोरेन, सीमा देवी पति अजय सोरेन के अलावा अन्य चार से पांच लोगों के मकान को हाथियों ने बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया. गणेश सोरेन, लालमुनी देवी, किरण किस्कू, विनोद करमाली, दीपक करमाली, सामो देवी, विसवा करमाली, तालो सोरेन, जैकब सोरेन, सुनील सोरेन की फसलों को हाथियों ने बुरी तरह से रौंद दिया. चंद्रिका साव ने सभी पीड़ित परिवार के लिए वन विभाग से मुआवजा की मांग की. इसके अलावा हाथियों ने तलसवार पंचायत के कोइलंग, दीपदाहा में हाथियों ने कई घरों को तोड़ डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है