तत्कालीन एसडीओ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 13 को धरना देंगे
अनिता कुमारी की झुलसने से हुई मौत का मामला
::: मामला: अनिता कुमारी की झुलसने से हुई मौत का:::
हजारीबाग. तत्कालीन सदर एसडीओ अशोक कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक अनिता कुमारी के मायके वाले 13 जनवरी को समाहरणालय गेट के पास अनशन व धरना देंगे. इस संबंध में मृतका के भाई राजू कुमार गुप्ता ने सदर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है. इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त, कोर्रा थाना प्रभारी, लोहसिंघना थाना प्रभारी को दी गयी है. राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को मेरी बहन अनिता कुमारी सुबह सात बजे जल गयी थी. इसकी सूचना 8.45 बजे सुबह फोन के माध्यम से मुझे दी गयी. 28 दिसंबर को अनिता कुमारी की मौत देवकमल अस्पताल रांची में इलाज के दौरान हो गयी थी. इस केस में पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआइटी टीम गठित की गयी थी, लेकिन सभी नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. मृतक अनिता कुमारी के मायके वाले गुरुवार को डीआइजी संजीव कुमार से मिल कर पूरी घटना की जानकारी दी. परिवार वालों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. डीआइजी ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है