मुख्यमंत्री मइयां योजना काे लेकर सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ ग्रामीण महिलाओं को दिलाने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:23 PM

इचाक.

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ ग्रामीण महिलाओं को दिलाने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया और उनके बीच आवेदन का वितरण किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रमुख पार्वती देवी ने किया. बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जायेगा, जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम है. जो लाभुक अहर्ता पूरी करती हैं, उन्हें इस योजना के तहत एक हजार रुपया प्रति माह दिया जायेगा. योग्य लाभुक आंगनबाड़ी सेविकाओं से आवेदन प्राप्त करेंगी. इसके बाद आवेदन को तीन अगस्त से 10 अगस्त तक पंचायत में लगने वाले शिविर में जमा कर ऑनलाइन कराना होगा. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, पर्यवेक्षिका पूजा राय, शाश्वती घोषाल, अफसर परवीन समेत प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version