Loading election data...

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 21 आवेदन आए

ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निवारण के उद्देश्य से शनिवार को इचाक थाना में डीएसपी नीरज की अध्यक्षता में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 4:18 PM

इचाक.

ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निवारण के उद्देश्य से शनिवार को इचाक थाना में डीएसपी नीरज की अध्यक्षता में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम हुआ. 21 लोगों ने समस्याओं से संबंधित आवेदन डीएसपी को सौंपा. आवेदन प्राप्ति का रसीद दिया गया. डीएसपी ने बताया कि प्राप्त आवेदन की जांच कर अविलंब निष्पादन किया जायेगा. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सबसे अधिक आवेदन मारपीट का मिला है. मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी ने कहा कि विवादित भूमि पर कोई भी पक्ष काम नहीं करेंगे. न्यायालय से फैसला आने के बाद ही कोई भी पक्ष कार्य करें. उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता ने कहा कि जन शिकायत कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित होता है. मौके पर एएसआई सच्चिदानंद राय, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, रविशंकर प्रसाद उर्फ भोला, ओमप्रकाश मेहता, प्रभारी अंचल निरीक्षक अवध किशोर यादव, जनसेवक इंदुशेखर के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version