बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम मासीपीढ़ी से एक महिला को भगाने का मामला सामने आया है. इस बाबत ग्राम मासीपीढ़ी निवासी मुकेश मंडल (पिता गेंदो महतो) ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत की है. आवेदन में उन्होंने गांव के ही युवक कुश कुमार (पिता बीरबल महतो) पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. कहा है कि मैं ओड़िसा में रहकर मजदूरी का कार्य करता हूं. मुझे 21 अप्रैल की सुबह मेरी मां ने फोन कर बताया कि तुम्हारी पत्नी अपने दो वर्षीय पुत्र को लेकर कुश कुमार के साथ 20 अप्रैल की रात को फरार हो गयी है. सूचना पाकर 22 अप्रैल को अपने घर आया तो देखा कि घर में रखा 60 हजार रुपये नकद, सोना का चैन, कानबाली, ताबिज व अंगूठी लेकर वह फरार हुई है. छह माह पूर्व भी कुश कुमार व मेरी पत्नी के बीच गलत संबंध और फोन पर बातचीत करने का मामला आया था. जिसमें महिला के मायके वालों के साथ घरेलू समझौता हुआ था. लेकिन इसके बाद भी दोनों छुप-छुप कर फोन पर बातचीत करते थे. उन्होंने कुश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी पत्नी व बच्चे को कुश कुमार ही लेकर फरार हुआ है. मामले को लेकर मुकेश मंडल ने पुलिस से अपनी पत्नी व बच्चे कि खोजबीन करने की गुहार लगायी है. इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने बताया कि इसको लेकर मिसिंग का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी आगे की जांच पड़ताल कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है