महिला ने लगाया मारपीट व छेड़खानी का आरोप, मुखिया पति और पुत्र सहित तीन पर एफआईआर
प्रखंड के ग्राम पंचायत सिंघरांवा के मुखिया पति सुरेश साव, पुत्र बंटी कुमार एवं इन दोनों के सहयोगी राजेंद्र साव पर के खिलाफ गांव की मंजू देवी पति बद्री ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बेवजह मारपीट एवं छेड़खानी करने का आरोप है. मंजू के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 99/2020 के तहत विभिन्न धराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत सिंघरांवा के मुखिया पति सुरेश साव, पुत्र बंटी कुमार एवं इन दोनों के सहयोगी राजेंद्र साव पर के खिलाफ गांव की मंजू देवी पति बद्री ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बेवजह मारपीट एवं छेड़खानी करने का आरोप है. मंजू के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 99/2020 के तहत विभिन्न धराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
Also Read: Covid19 Outbreak: मुंबई से कोरोना लेकर आया कोडरमा का युवक, हजारीबाग और रांची में भी नये मरीज मिले
क्या है मामला : महिला द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे अपने घरेलू कार्य में लगी थी. इसी बीच उक्त तीनों लोग आए और कुछ कहे पूछे बिना गाली गलौज एवं छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट पर उतर आए. शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचे, तब तक वे लोग भाग चुके थे.
आरोप गलत है : मुखिया पति सुरेश साव ने कहा आरोप गलत है. महिला किसी के बहकावे में आकर झूठा आरोप लगा रही है. पुलिस मामले की जांच करें. सब कुछ सामने आ जायेगा.