दूध बेचने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

हजारीबाग के ओरिया फोर लेन पर सड़क दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:26 PM

दुखद : हजारीबाग के ओरिया फोर लेन पर सड़क दुर्घटना हजारीबाग. हजारीबाग के ओरिया फोर लाइन में सड़क दुर्घटना में ओरिया गांव की 57 वर्षीया सुकून देवी (पति जीवन गोप) की मौत हो गयी. वह दूध बेचने जा रही थी. दुर्घटना से गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम रखा. आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. क्या है मामला : घटना सुबह करीब नौ बजे घटी. महिला प्रत्येक दिन की तरह दूध बिक्री के लिए शहर की ओर जा रही थी. इसी दौरान ओरिया फोर लेन में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लोग सड़क पर उतर आये और सड़क जाम कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है. इस कारण पहले भी कई हादसा हो चुका है. प्रशासन के आश्वासन के बाद लाेग शांत हुए और जाम हटा लिया गया. जाम कुछ देर तक रहा. जाम हटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतका की सास की रात में हुई थी मौत : मृतका सुकून देवी की सास की मौत 14 नवंबर की रात को हुई थी. शुक्रवार की सुबह सास के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बहू सुकून देवी की मौत की सूचना परिजनों को मिली. 24 घंटे के भी सास व बहू की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सास-बहू दोनों के शव का अंतिम संस्कार ओरिया श्मशान घाट में एक साथ किया गया. ट्रेलर चरही घाटी में पलटा: महिला को चपेट में लेने के बाद चालक ट्रेलर को तेज गति से लेकर चरही की ओर भागने लगा. इसी दौरान चरही घाटी में ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया. चरही घाटी में ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version