: पांच मंजिला भवन के निर्माण पर 24 करोड़ खर्च किये गये हैं हजारीबाग. जिला परिषद चौक स्थित नगर निगम के नये कार्यालय भवन में कामकाज शुरू हो गया. इस पांच मंजिला भवन का निर्माण करीब 24 करोड़ की लागत से किया गया है. बुधवार को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने नया कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की और फाइलों का निष्पादन किया. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कक्ष का आवंटन किया. पहले मंजिला में महापौर, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त का कार्यालय कक्ष है. दूसरे मंजिला में उप महापौर, उप नगर आयुक्त के अलावा कोर्ट रूम, तीसरे मंजिला में मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत इंजीनियरिंग शाखा है. चौथे मंजिला में स्थापना और सामान्य शाखा कार्यालय है और पांचवे मंजिला में बोर्ड मिटिंग हॉल बनाया गया है. इसमें करीब 50 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था है. बेसमेट-1 में सिंगल विंडो जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समेत सभी प्रकार के आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने सभी मंजिला भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी पदाधिकारी और कर्मियों को बैठने के लिए एक ही छत के नीचे व्यवस्था हो गयी है. अब सभी कार्य नये भवन से निष्पादित किये जायेंगे. मौके पर उप नगर आयुक्त ज्याेति सिंह, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडेय, मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण, कनीय अभियंता संजय सिंह, निरंजन सिंह, विनय कुमार, दीपक गोस्वामी समेत निगम के सभी पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है