मांडू और बरकट्ठा विस सीट से एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जीत के बाद भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी.
टाटीझरिया. मांडू और बरकट्ठा विधानसभा सीट पर एनडीए समर्पित प्रत्याशी आजसू के निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो और भाजपा के अमित कुमार यादव को विधानसभा चुनाव में जीत मिली है. जीत की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यालय टाटीझरिया के सामने कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. निर्मल महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जय प्रकाश भाई भाई पटेल को 338 वोटों से हराया. वहीं बरकट्ठा के भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव ने झामुमो के जानकी प्रसाद यादव को 3750 वोट से हराया. जीत के बाद भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशपति सिंह, एमके पाठक, संतोष मंडल, राजू यादव, राजेश यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, प्रमोद सिन्हा, अजय कुशवाहा, भरत सिंह, जगन्नाथ राम, सुनिल साव, दुलारचंद प्रसाद, अमरेश सिंह, अधीरचंद चौधरी, ललित सिंह, जीवलाल साव, कृष्णा साव, राहुल प्रजापति, गणेश साव, अरूण साव, झुनझुन गुप्ता, पंकज साव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
मनोज यादव को बढ़त मिलते ही फूटने लगे पटाखे
बरही. बरही विधानसभा सीट के मतों की गिनती के पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव ने जैसे बढ़त ली, वैसे ही भाजपा समर्थक बरही मे पटाखा छोड़ने लगे. जैसे जैसे अगले राउंड में बढ़त मिलती गयी, पटखा छोड़ने की रफ़्तार तेज होती गयी. नौंवे राउंड में भाजपा उम्मीदवार मनोज यादव 47,440 वोट हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार अरुण साहू के 23,336 वोट से दो गुणा व समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला यादव के 14,903 वोट से करीब तीन गुणा बढ़त हासिल कर लिये. पहले यह माना जा रहा था कि चौपारण प्रखंड में मनोज यादव की स्थिति कांग्रेस के अरुण साहू व समाजवादी अकेला यादव की तुलना मे कमज़ोर रहेगी, लेकिन मतगणना में यह गलत साबित हुआ और मनोज यादव ही सबसे मजबूत बन कर उभरे व जीत की ओर अग्रसर हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है