सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला
इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें: डीडीसी
इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें: डीडीसी हजारीबाग . सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन डीडीसी इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आइएएस लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु एसडीपीओ अमित आनंद, डीपीओ पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, डीआइओ संदीप कुमार, डीपीओ यूआइडी प्रवीण कुमार सुमन सहित कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य कर्मियों को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल करने की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में डीआइओ संदीप कुमार और डीपीओ यूआइडी प्रवीण कुमार सुमन ने सेफर इंटरनेट डे के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. लोगों को कॉमन साइबर थ्रेड आदि के बारे में बताया गया. डीडीसी ने कहा कि इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना चाहिए. इंटरनेट का दुरुपयोग करने से हम सभी का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी संदीप कुमार ने इंटरनेट के उद्भव एवं विकास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस वैश्विक रूप से मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेफर डे के अवसर पर पूरे जिले के प्रज्ञा केंद्र और पंचायत भवन में वीएलइ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है