14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड लोहरदगा द्वारा विभिन्न विद्यालयों में मलेरिया दिवस मनाया गया.

फोटो विद्यार्थियों को जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग के कर्मी लोहरदगा. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर प्रखंड लोहरदगा द्वारा विभिन्न विद्यालयों में मलेरिया दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम राजकीयकृत चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभा कक्ष में विश्व मलेरिया दिवस पर परिचर्चा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया .इस कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू सह एमटीएस इंचार्ज मनीष कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को मलेरिया कैसे होता है विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी .उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता है. मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया होता है. हम सभी आज के दिन संकल्प लेंगे की इस बीमारी से बचने के जो भी उपाय करने पड़े उपाय कर ,लोगों को जागरुक करेंगे. समाज को जागरूक कर इससे छुटकारा पाने की कोशिश करेंगे. साथ ही साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाये जा रहे हैं. अभियान में अपनी सहभागिता भी देंगे, क्योंकि यह बीमारी पानी के जमाव के कारण होता है. हम पानी के जमाव को खत्म करेंगे इसके लिए केरोसिन तेल अथवा जले हुए मोबाइल का प्रयोग करेंगे. ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही मच्छर अपने संचरण काल में चले जाते हैं और जमे हुए पानी में अंडे देते हैं.अंडों को समाप्त करना है तो जमे हुए पानी को खत्म करना होगा. मच्छरों का संक्रमण रोकने के लिए मौसमी कीटनाशक छिड़काव भी होते हैं. जब छिड़काव शुरू हो आप सभी मौसमी कीटनाशक छिड़काव में छिड़काव कर्मी दलों को सहयोग करें एवं मच्छरों से निजात पायें. एमपीडब्ल्यू आलोक कुमार ने बतलाया कि सन 2000 से मलेरिया पर विश्व पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. परंतु 25 अप्रैल 2008 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व मलेरिया दिवस मनाने का संकल्प किया तब से प्रत्येक वर्ष आज के दिन पूरे विश्व के कस्बो एवं अनेक विद्यालयों में गोष्टी कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी भी विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करें तथा अनेक तरह के बीमारियों को खत्म करने की जो समय सीमा है उसे समय सीमा के भीतर ही जागरूकता लाकर सबको इस संबंध से अवगत करायें. विद्यालयों में छात्रों के बीच गोष्ठी कर उन्हें सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम राजकीय कृत चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाडीपाड़ा, एसडीएम पब्लिक स्कूल लोहरदगा एवं राजकीय कृत मध्य विद्यालय ब्रह्मांडीहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें