योग केंद्र में दो दिवसीय व्याख्यान माला शुरू

विभावि के योग केंद्र में योग केंद्र निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने बुधवार को दो दिवसीय व्याख्यान माला की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:38 PM
an image

हजारीबाग.

विभावि के योग केंद्र में योग केंद्र निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह ने बुधवार को दो दिवसीय व्याख्यान माला की शुरुआत की. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के सहायक प्राध्यापक डॉ नीरज नारायण ऋषि और डॉ स्नेहा भारती शामिल हुए. पहले दिन वक्ताओं ने आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा पर अपने विचार रखे. एक अगस्त को एक्यूप्रेशर एवं उच्च रक्तचाप पर व्याख्यान होगा. इसमें योग के माध्यम से हाइपरटेंशन को रोकने की पद्धति के बारे में बताया जायेगा. कार्यक्रम सुबह सात से 10:30 बजे तक यूसेट परिसर में आयोजित कि जायेगी. संचालन योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह और विजय चौधरी ने किया. कार्यक्रम में एमए सेमेस्टर प्रथम, तृतीय तथा डिप्लोमा के योग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version