योगेंद्र प्रसाद ने संभाला नगर आयुक्त का पदभार
नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को योगदान दिया. इसके पूर्व वे जमशेदपुर में एडीसी पद पर कार्यरत थे.
हजारीबाग.
नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को योगदान दिया. इसके पूर्व वे जमशेदपुर में एडीसी पद पर कार्यरत थे. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना और निगम से मिलने वाली सुविधा को शहर के लोगों के बीच सरलता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी. फिलहाल निगम के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जायेगी. निगम से होने वाले सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा किया जायेगा. योगदान देने पर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण, सिटी मैनेजर राजीव रंजन, लोभांश कुमार, निरंजन सिंह, अर्पण इंदवार समेत सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है