सरना पूजा स्थल जाहेर थान की घेराबंदी के लिए पहल करें सरकार : अध्यक्ष
ग्राम लाखे सरना पूजा स्थल में आदिवासी धार्मिक पूजा स्थल को संरक्षित और अतिक्रमण रोकने को लेकर यंग ब्लड आदिवासी समाज सह ऑल संथाल स्टूडेंट ने गुरुवार को बैठक की.
पूजा स्थल को संरक्षित करने के लिए यंग ब्लड आदिवासी समाज सह ऑल संथाल स्टूडेंट ने की बैठक
प्रतिनिधि, हजारीबाग
ग्राम लाखे सरना पूजा स्थल में आदिवासी धार्मिक पूजा स्थल को संरक्षित और अतिक्रमण रोकने को लेकर यंग ब्लड आदिवासी समाज सह ऑल संथाल स्टूडेंट ने गुरुवार को बैठक की. अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने की. कहा कि वर्तमान समय में आदिवासियों की धार्मिक पूजा स्थल सरना स्थल, सांस्कृतिक, जल, जंगल, जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. झारखंड सरकार इस आदिवासी धार्मिक स्थल को संरक्षित करने के लिए सरना घेराबंदी, जाहेर थान घेराबंदी, धूम कुड़िया आवास और अन्य सभी योजनाओं को ला रही है. इन योजनाओं को धरातल पर उतारना है. कहा कि सरना घेराबंदी को जल्द से जल्द किया जाय. इस संबंध में वार्तालाप करने का निर्णय लिया गया. लाखे सरना स्थल के अगल-बगल भूमाफियाओं ने घर बनाने के दौरान सरना स्थल की भूमि को रास्ता बना दिया जा रहा है. बैठक में महेश उरांव, बब्बन उरांव, शिकचंद उरांव, क्रांति उरांव, सुशीला उरांव, अनीता उरांव, पूनम उरांव, अनीता उरांव, उमा उरांव, सीमा उरांव, फुल मनी उरांव, रीना उरांव, निशा उरांव, रसो उरांव, सोनी उरांव, दुर्गी उरांव, रुक्मणी उरांव, सविता मुर्मू, शांति मुर्मू, मानती मुर्मू, अनिता मुर्मू, अनिता हेंब्रम, बसंती हेंब्रम, हेमंत हेंब्रम, ज्योति उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है