दोस्त के साथ जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत

चतरा रोड के मध्यगोपाली पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में 15 वर्षीय आर्यन कुमार पिता बीरेंद्र साव की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक रूपेश कुमार बाल बाल बच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:31 PM

चौपारण. चतरा रोड के मध्यगोपाली पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में 15 वर्षीय आर्यन कुमार पिता बीरेंद्र साव की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक रूपेश कुमार बाल बाल बच गया. मृतक नरचा गांव इटखोरी का रहने वाला था. आर्यन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. घटना के दिन आर्यन अपने पिता के साथ एक शादी समारोह से घर लौट था. कुछ ही देर बाद अपने दोस्त रूपेश के साथ बाइक संख्या जेएच 02 बीएम 9318 से घर से बाहर निकला था. रूपेश ने बताया कि हमारी बाइक के आगे चल रहा गाड़ी अचानक मुड़ गया. जिसके कारण मुझे ब्रेक लगाना पड़ा. ब्रेक लगाने के दौरान आर्यन सड़क पर गिर पड़ा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version