23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं

इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम दस स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं को हजारीबाग आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने सम्मानित किया

.. इंदिरा गांधी आवि की छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आयुक्त ने किया सम्मानित 10 हैज 6 में- इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के सम्मानित बच्चे हजारीबाग. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम दस स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं को हजारीबाग आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने सम्मानित किया. शुक्रवार को सम्मान समारोह उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय सभागार हुआ. आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने कहा कि युवा भारत के लिए एक बहुमूल्य संसाधन हैं, जो न केवल देश की उन्नति में बल्कि वैश्विक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने जो कर दिखाया है उसकी मनोकामना कई बच्चे करते हैं लेकिन आप सबने अपनी कड़ी मेहनत से इस चिराग को जलाया है. आप सबों ने यह पहला सोपान पार किया है. मैं कामना करती हूं कि भविष्य में बेहतर कैरियर विकल्प चुनकर आप पूरे राष्ट्र में अपना परचम लहरायें और अपने स्कूल का नाम रोशन करें. सम्मानित होनेवाली छात्राओं में ज्योत्सना ज्योति, सना संजुरी,करिश्मा कुमारी, श्रष्टि सौम्या, सुप्रिया कुमारी, सुकृति कुमारी, तनु राज मुक्ति ,प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह, रिया कुमारी,अंकिता कुमारी, सिमरन कुमारी, कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल, पुष्पा कुमारी, सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण के नाम शामिल हैं. सभी छात्राओं एवं प्रभारी प्राचार्य सह उतरी छोटानागपुर क्षेत्र उपनिदेशक सुमनलता टोपनो बलिहार को आयुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों से कहा कि इस जज्बे को बरकरार रखते हुए भविष्य में अपना और स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. सम्मान समारोह में आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग, अवर सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कोषागार पदाधिकारी हजारीबाग, प्रमंडल कार्यालय के कर्मीगण, छात्राओं के अभिभावाक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे. ।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें