युवा कांग्रेस हजारीबाग का हर घर खटाखट कार्यक्रम लांच

युवा कांग्रेस का हर घर खटाखट कार्यक्रम रविवार को लांच किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 5:58 PM

हजारीबाग.

युवा कांग्रेस का हर घर खटाखट कार्यक्रम रविवार को लांच किया गया. इसके तहत कार्यकर्ताओं के बीच पंचायत चलो, वार्ड चलो अभियान शुरू किया गया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश यादव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक प्रशांत तिवारी, जिला प्रभारी कुमार रोशन, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, उपाध्यक्ष पवन यादव ने कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जुड़ने व कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि हर घर खटाखट कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार की 10 योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चलो पंचायत-चलो वार्ड के नारे के साथ जिला के पंचायतों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. प्रकाश यादव ने कहा कि सर्वजन पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री, दो लाख तक कृषि ऋण माफी, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले योजना के माध्यम से आठ क्लास से लेकर 18 साल तक की छात्राओं को 40 हजार रुपये, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, पुरानी पेंशन स्कीम योजना, मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना झारखंड सरकार चला रही है. इसका लाभ उठाये. कार्यक्रम पप्पू कुमार, मनोहर यादव, मनोज नारायण भगत, सुशांत तिर्की, बाबर, ईश्वर राम, सुजीत पासवान, लेखराज, मंजीत यादव, पंकज कुमार, वीरेंद,अरुण, अजय पासवान, गालिब अहमद, रौनक सिंह, अजय वर्मा, रोहित चंद्रवंशी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version