Loading election data...

हजारीबाग के चमेली झरने से युवक का शव बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी

हजारीबाग के चमेली झरना से 6 जून की शाम को डूबे युवक का शव बरामद हो चुका है. एनडीआरएफ की टीम लगातार उसे ढूंढने में लगी थी.

By Sameer Oraon | June 11, 2024 11:48 AM

रामशरण शर्मा, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के इचाक-पदमा थाना सीमा क्षेत्र पर चमेली झरना में डूबे युवक का शव मंगलवार को निकाल लिया गया. शव पूरी तरह से सड़ चुका है. 6 जून की शाम को जिले के जैन मंदिर गली निवासी जमन अब्बास नहाने के क्रम में डूब गया था. इसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार उनके शव को बाहर निकालने में प्रयासरत थी. लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. 11 जून की सुबह इचाक पुलिस को उस झरने में एक व्यक्ति का शव तैरता मिला. इसके बाद पुलिस ने उस शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान मृतक जमन अब्बास के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है

स्नान के क्रम में युवक के दोस्त भी थे साथ

हजारीबाग के चमेली झरना में 6 जून की शाम को मृतक जमन अब्बास स्नान के क्रम में डूब गया था. उस वक्त उनके साथ पांच अन्य दोस्त भी थे. इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ में उस दिन नेशनल पार्क से सटे बंद पत्थर खदान स्थित झरना में घूमने के लिए आया था. झरना में भरा पानी देखकर सभी स्नान करने लगे. इस दौरान जमन गहरे पानी में चला गया जिस कारण वह डूब गया.

मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

इस हादसा के बाद मृतक के पिता जफर अब्बास ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें उन्होंने अपहरण कर युवक की हत्या की आशंका जतायी है. हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का सही पता चल सकेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Also Read: हजारीबाग में सुरक्षा प्रहरी का मिला शव, लोगों ने नशेड़ियों पर जतायी हत्या की आशंका

Next Article

Exit mobile version