हजारीबाग में मेला देखकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मृतक का नाम योगेंद्र साव है. वारदात के समय मृतक अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार था. घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

By Sameer Oraon | April 17, 2024 10:18 PM

बड़कागांव : हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र में दो अज्ञात अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल पूरा मामला ये है कि कंडाबेर बरियातू के ज्ञान ज्योति स्कूल के समीप दो अपराधियों ने मेला देखकर लौट रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार शाम 6:30 बजे की है. मृतक का नाम योगेंद्र साव है. वारदात के समय मृतक अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार था. घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कैसी हुई घटना

घटना के संबंध में मृतक के साथी साहेब कुमार ने बताया कि हम लोग हटरीया टांड़ बेलतू मेला से अपनी बाइक टीवीएस राइडर से घर जा रहे थे. इसी दौरान ज्ञान ज्योति स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल अज्ञात युवक ओवरटेक कर दो गोली चलाई. एक गोली पीछे बैठे साहेब कुमार के कनपटी से होते हुए गुजरी. जिससे वह बाल बाल बच गया. इसके बाद अपराधियों ने दूसरी गोली चलायी जो सीधे बाइक चला रहे युवक योगेंद्र कुमार साव के छाती में लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल होने के बाद साहेब कुमार अपने संबंधी रामचंद्र साव को बुलाया. दोनों युवक गोली लगे युवक को बड़कागांव अस्पताल इलाज हेतु ले गये. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजानों ने बताया कि योगेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी ममता देवी, 7 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्र मनु कुमार छोड़ गए.

योगेंद्र ढलाई का काम करता था

मृतक के परिजनों ने बताया कि योगेंद्र कुमार साव रांची में ढलाई का काम करता था. उसके पास छत ढालने वाला चार मशीन था. वह अपने साथ कई मजदूरों को रोजगार दिया करता था. मृतक का बड़ा भाई छात्रधारी साहू भी मजदूरी करता था. पिता का ननक साव खेती बाड़ी करता है. घटना के बाद माता राधा देवी और पत्नी ममता देवी का रो रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version