हजारीबाग.
दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बरकाकाना से हजारीबाग टाउन, कोडरमा, न्यू गिरिडीह होते हुए जसीडीह के लिए एक नयी श्रावण स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने की मांग की है. कहा है कि पवित्र श्रावण मास में पूर्व-मध्य रेलवे और बिहार के बड़े शहरों से देवघर के लिए श्रावण स्पेशल ट्रेन शुरू हो रहे हैं, किंतु झारखंड के ही पड़ोसी जिलों से देवघर के लिए सीधी ट्रेन आज तक नहीं चल सकी है. ऐसे में बरकाकाना से जसीडीह तक एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाये. गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों से बैद्यनाथधाम दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी है. पत्र की प्रतिलिपि हजारीबाग, कोडरमा, गोड्डा के सांसद, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक, बाबूलाल मरांडी और शिवराज सिंह चौहान को भी भेजी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है