हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला

Hemant Soren Cabinet: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया. चंपाई सोरेन को जल संसाधन मंत्री बनाया गया.

By Mithilesh Jha | July 8, 2024 7:50 PM

Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. डॉ रामेश्वर उरांव को फिर से वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंपाई सोरेन जल संसाधन विभाग देखेंगे. वह उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के भी मंत्री होंगे.

हेमंत सोरेन ने गृह, कार्मिक समेत ये विभाग अपने पास रखे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास कार्मिक, गृह (कारा सहित), पथ निर्माण, भवन निर्माण और मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य सहित) अपने पास रखे हैं. उनके पास वे सभी विभाग रहेंगे, जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किए गए हैं.

डॉ रामेश्वर उरांव फिर से बने झारखंड के वित्त मंत्री

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ रामेश्वर उरांव को एक बार फिर झारखंड का वित्त मंत्री बनाया गया है. वित्त मंत्रालय के साथ-साथ डॉ उरांव योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग और संसदीय कार्य विभाग देखेंगे.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 12

Also Read : हेमंत सोरेन की सरकार ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

सत्यानंद भोक्ता को श्रम नियोजन के साथ उद्योग विभाग

राष्ट्रीय जनता दल के नेता सत्यानंद भोक्ता को एक बार फिर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. उनको उद्योग विभाग का भी मंत्री बनाया गया है.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 13

बैद्यनाथ राम शिक्षा एवं उत्पाद विभाग के मंत्री बनाए गए

हेमंत सोरेन की सरकार में पहली बार मंत्री बने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बैद्यनाथ राम को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का मंत्री बनाया गया. वह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग भी देखेंगे.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 14

दीपक बिरुवा एससी एसटी एवं पिछड़ा वर्ग और परिवहन मंत्री बने

दीपक बिरुवा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग का मंत्री बनाया गया है. वह परिवहन विभाग के भी मंत्री बनाए गए हैं.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 15

बन्ना गुप्ता को फिर मिली स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी

बन्ना गुप्ता को पहले की तरह स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है. उनको खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 16

इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास के साथ पंचायती राज विभाग भी

झारखंड सरकार में पहली बार मंत्री बनने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया गया है.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 17

मिथिलेश ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री

सोरेन परिवार के करीबी माने जाने वाले गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर को हेमंत सोरेन की सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का मंत्री बनाया गया है.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 18

हफीजुल को अल्पसंख्यक कल्याण, खेल विभाग की जिम्मेदारी

हफीजुल हसन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वह नगर विकास एवं आवास विभाग के भी मंत्री होंगे.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 19

बेबी देवी महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बनीं

झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को हेमंत सोरेन की कैबिनेट में इस बार महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है. पहले उन्हें उत्पाद विभाग का मंत्री बनाया गया था.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 20

दीपिका पांडेय सिंह को कृषि एवं आपदा प्रबंधन विभाग

दीपिका पांडेय सिंह को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. दीपिका पांडेय सिंह पहली बार झारखंड की मंत्री बनीं हैं.

हेमंत सोरेन ने 11 मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, देखें किसको कौन सा मंत्रालय मिला 21

Also Read

हेमंत सोरेन सरकार में 3 नए चेहरे, बैद्यनाथ राम, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह ने ली शपथ

Jharkhand Floor Test: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के भाषण की 5 बड़ी बातें

Next Article

Exit mobile version