Hemant Soren Drives Car: प्रोजेक्ट भवन में 5 महीने बाद हेमंत सोरेन ने कार की स्टीयरिंग थामी. बगल में कल्पना सोरेन बैठी हुई थी. उन्होंने पत्रकारों से मजाकिया लहजे में कहा कि देखो यार आगे से हट जाओ. पांच महीने बाद चला रहे हैं. आगे से हट जाओ. पता चला कि किसी को चोट न लग जाये. बहुत सारी ताकतें लगी थी हमको रोकने के लिए.
हेमंत सोरेन ने कल्पना की ओर किया इशारा, बोले- खलासी भी है
हेमंत सोरेन ने खुद को ड्राइवर और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को खलासी बताया. कहा कि कार में ड्राइवर भी है और पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा कि खलासी भी है. वहीं, कल्पना सोरेन ने कहा कि ज्यादा तेजी से योजनाओं पर काम होगा. हमारा राज्य झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ है. लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. जैसे ये गाड़ी बेहतर चला रहे हैं, उसी तरह राज्य को भी अच्छी तरह से चलायेंगे.
प्रोजेक्ट भवन में विधायकों के साथ अधिकारियों ने दी सीएम को बधाई
इससे पहले, प्रोजेक्ट भवन झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक हफीजुल हसन, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने औपचारिक मुलाकात कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और बधाई दी.
कल्पना सोरेन के साथ सचिवालय पहुंचे हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पहुंचे. यहां पर विकास आयुक्त अविनाश कुमार ने उनका स्वागत बुके देकर किया. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन भी थीं.
नए मुख्यमंत्री को आला अफसरों ने दी बधाई
इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे अपने कक्ष में गये. उनके चेंबर में विभिन्न विभागों के सचिव सहित पुलिस महानिदेशक व अन्य आला अफसर पहुंचे और उन्हें बधाई दी. इसके पूर्व सचिवालय पहुंचने पर झारखंड सचिवालय सेवा के पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद, सिद्धार्थ शंकर बेसरा, विनय वर्णवाल, रितेश सहित कई मौजूद थे.
Also Read
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन का विश्वास मत 8 को, 9 को हो सकता है कैबिनेट विस्तार
जब हेमंत सोरेन का जन्म हुआ, देश में लगा था आपातकाल, घर पर नहीं थे शिबू सोरेन