Loading election data...

हेमंत सोरेन सरकार ने राजभवन से लिया समय, विश्वासमत के बाद आज ही शपथ लेंगे नये मंत्री

Hemant Soren Floor Test: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आज विधानसभा में विश्वास मत पेश करेगी. इसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

By Mithilesh Jha | July 8, 2024 7:51 AM

Hemant Soren Floor Test: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को सदन से विश्वास मत हासिल करेंगे. वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में हेमंत सोरेन की यह दूसरी पारी होगी. वह सदन में दुबारा विश्वास मत लेने पहुंचेंगे. सत्ता पक्ष के पास बहुमत का मजबूत आंकड़ा है. ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार को फ्लोर टेस्ट में विशेष परेशानी नहीं है.

आज ही होगा हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार

मुख्यमंत्री श्री सोरेन आज ही अपनी सरकार का कैबिनेट विस्तार करेंगे. श्री सोरेन कैबिनेट विस्तार में 11 मंत्रियों की पूरी टीम लेकर आ सकते हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण समाराेह के लिए राजभवन से दोपहर 3.30 बजे का समय मांगा गया है. राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी शुरू कर दी है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं.

  • सदन में आज हेमंत सोरेन हासिल करेंगे विश्वासमत, पक्ष-विपक्ष ने जारी किया ह्विप
  • राजभवन से 3:30 बजे का समय सरकार ने लिया, मंत्रियों की सूची आज भेजी जायेगी राजभवन
  • विशेष सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष की हुई बैठक, सरकार की नाकामी गिनायेगा विपक्ष

पक्ष-विपक्ष ने एक दिन पहले तैयार की रणनीति

इधर, विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष के विधायकों की रविवार को बैठक हुई. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक राजधानी रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास में हुई. इसमें सदन में सभी विधायकों से समय पर पहुंचने के लिए कहा गया है. वहीं, विधानसभा में विधायकों को इंटैक्ट रहने के लिए कहा गया. इसके साथ ही बैठक में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को दौरान विपक्ष को घेरने की रणनीति बनी.

हम पूरी तैयारी के साथ सदन में जायेंगे. हेमंत सोरेन ने अपने पाप धोने के लिए फिर से कुर्सी हथिया ली है. वह सारे सबूत मिटाना चाहते हैं. चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री पद पर रहते यह संभव नहीं था. हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली पार्ट-वन सरकार ने दर्जनों घोटाले किये हैं. इस पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है.

विरंची नारायण, भाजपा के मुख्य सचेतक

मुख्यमंत्री के निशाने पर भाजपा और केंद्र सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने भाषण में भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर लेंगे. इडी की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाये जायेंगे. राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार के सौतेले व्यवहार को मुद्दा बनाया जायेगा.

हेमंत सोरेन सरकार ने राजभवन से लिया समय, विश्वासमत के बाद आज ही शपथ लेंगे नये मंत्री 2

सरकार की नाकामियां गिनाने को तैयार विपक्ष

वहीं, भाजपा कार्यालय में विपक्षी विधायकों की बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने विशेष सत्र को लेकर विधायकों के साथ रणनीति बनायी. विपक्ष सदन में राज्य सरकार की नाकामियों की गिनायेगी. साथ ही चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से विदाई को भी मुद्दा बनाकर घेरने का प्रयास करेंगे.

सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो बीमार

सिंदरी से भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो तीन वर्षों से बीमार हैं. उनका इलाज हैदराबाद में हो रहा है. उनका सदन में उपस्थित होना मुश्किल है. ऐसे में सदन में विधायकों की संख्या 76 होगी. भाजपा का एक वोट भी घटेगा.

इंडिया गठबंधन के पास बहुमत से काफी बड़ा आंकड़ा है. गठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं. हेमंत सोरेन सरकार तेजी से राज्य के विकास में जुटेगी. जनहित के काम प्राथमिकता के आधार पर होंगे. यह सरकार झारखंडियों के दु:ख-दर्द से सरोकार रखने वाली सरकार है. भाजपा के भ्रम और झूठ में लोग आने वाले नहीं हैं.

प्रदीप यादव, विधायक, कांग्रेस

चमरा लिंडा विधानसभा से रह सकते हैं अनुपस्थित

झामुमो विधायक और लोहरदगा से बागी होकर संसदीय चुनाव लड़नेवाले चमरा लिंडा सदन से अनुपस्थित हो सकते हैं. उनकी अनुपस्थिति के बाद भी सरकार की सेहत पर असर पड़नेवाला नहीं है.

Also Read

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के विश्वास मत से पहले सभी अधिकारियों के लिए जारी हुआ ये निर्देश

हेमंत सोरेन बोले- षड्यंत्रों पर विजय पाकर फिर से राज्य की स्टेयरिंग अपने हाथ में ली, भाजपा ने कहा- एक्सीडेंट कराने बैठे हैं हेमंत

Next Article

Exit mobile version