Hemant Soren vs Gamliyel Hembrom: बरहेट विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन ने लगाई हैट्रिक, प्रचंड बहुमत से दर्ज की जीत

Hemant Soren vs Gamliyel Hembrom Result 2024: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी गमालियल हेम्ब्रम को हरा दिया है.

By Mithilesh Jha | November 23, 2024 8:46 PM

Hemant Soren vs Gamliyel Hembrom Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया. बरहेट विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 39,791 वोटों से जीतकर हैट्रिक लगायी है. साथ ही साथ ही सत्ता में रहते हुये प्रचंड बहुमत से जीतने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बने हैं. शनिवार को मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउंड से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गमालियल हेम्ब्रम से आगे रहे. केवल बारहवें राउंड को छोड़कर उन्होंने हर राउंड में बढ़त हासिल की. इस बार बरहेट की जनता ने उन्हें जमकर अपना समर्थन दिया. सीएम हेमंत सोरेन को 20वें राउंड तक 95,612 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी गमालियल हेम्ब्रम को 55,821 मत प्राप्त हुये.

चुनाव दर चुनाव बढ़ता गया हेमंत सोरेन के जीत का अंतर

सीएम हेमंत सोरेन ने 2014 में बरहेट विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्होंने 24,087 मतों से जीत दर्ज की थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सिमोन मालतो को 25,740 मतों हराया था. इस चुनाव में हेमंत सोरेन को 73,725 वोट मिले थे. सिमोन मालतो को 47,985 वोट मिले थे. इस बार जीत का अंतर बढ़कर 39,791 हो गया है. झामुमो का गढ़ माने जाने वाले बरहेट विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन की लोकप्रियता जनता के बीच चुनाव दर चुनाव बढ़ता ही जा रही है.

आजसू छोड़कर भाजपा में आए थे गमालियल हेम्ब्रम

गमालियल हेम्ब्रम विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इसके पहले गमालियल हेम्ब्रम आजसू के टिकट पर हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़े थे.

बरहेट विधानसभा सीट पर हुआ था 69.5 फीसदी मतदान

बरहेट विधानसभा सीट पर कुल 2,25,885 मतदाता थे. इनमें 1,10,077 पुरुष मतदाता, 1,15,807 महिला मतदाता और 1 थर्ड जेंडर वोटर मतदान करने के लिए पंजीकृत थे. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 3-बरहेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 69.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी.

जयराम महतो की पार्टी ने थॉमस सोरेन को दिया था टिकट

इस सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे थे, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करके खेल को बढ़ावा देने के लिए जाने जाने वाले गमालियल हेम्ब्रम मैदान में उतरे थे. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने थॉमस सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया था.

बरहेट में चुनाव लड़ रहे थे 9 उम्मीदवार

बरहेट (एसटी) विधानसभा सीट पर हेमंत सोरेन और गमालियल हेम्ब्रम समेत 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 2 महिला थी. दोनों स्वतंत्र उम्मीदवार थीं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. बाकी 5 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.

बरहेट से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और उनकी पार्टी

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.गमालियल हेम्ब्रमभारतीय जनता पार्टी
2.हेमंत सोरेनझारखंड मुक्ति मोर्चा
3.थॉमस सोरेनझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
4.दिनेश सोरेननेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
5.जोसेफ सोरेननिर्दलीय
6.नथानिलएल मालतोनिर्दलीय
7.रानी हांसदानिर्दलीय
8.रोशनी मुर्मूनिर्दलीय
9.सेबास्टियन हेम्ब्रमनिर्दलीय
स्रोत : चुनाव आयोग (Election Commission of India)

Also Read

Barhait Vidhan Sabha: 4 दशक से बरहेट में झामुमो अजेय, हेमंत सोरेन तीसरी बार चुनावी मैदान में सामने गमालियल हेम्ब्रम की चुनौती

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Next Article

Exit mobile version