17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हेमंत सोरेन की सरकार ने विधानसभा में जीता विश्वास मत, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Hemant Soren Floor Test: हेमंत सोरेन ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. उनके विश्वास मत के पक्ष में 45 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 0 वोट. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने की घोषणा.

Hemant Soren Floor Test: झारखंड विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में सोमवार को हेमंत सोरेन की सरकार ने विश्वास मत जीत लिया. सरकार के पक्ष में 45 विधायकों ने वोट किया. विपक्ष में 0 (शून्य) वोट पड़े, क्योंकि नारेबाजी करते हुए सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए. सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

भाजपा नेता अमर बाउरी ने की बहस की शुरुआत

इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भाग लिया. फिर हेमंत सोरेन ने उसका जवाब दिया. तब मतविभाजन कराया गया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को बहस की शुरुआत करने के लिए कहा. अमर बाउरी ने सरकार पर तमाम गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सरकार की वादाखिलाफी से लेकर संताल परगना में बदलते डेमोग्राफी का मुद्दा उठाया. हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. अमर बाउरी ने कहा कि आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है. अगर आदिवासी ही नहीं बचेंगे, तो किस आदिवासियत की हम बात करेंगे.

सिदो-कान्हू के भोगनाडीह में अब सिर्फ 60 आदिवासी बचे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिदो-कान्हू की धरती भोगनाडीह में अब सिर्फ 60 आदिवासी परिवार बचे हैं. यहीं पर सिदो-कान्हू ने 50 हजार से अधिक आदिवासियों को एकजुट करके अंग्रेजों के खिलाफ हूल किया था. भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि वह लोगों को पेंशन दे रही है. लेकिन, सच यह है कि पिछले 4 महीने से बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली.

परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के ठंडे बस्ते में डाल दिया

उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड धारकों को 11 महीने से राशन नहीं मिला है. परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड हो चुकी कंपनी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दे दी. उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि जांच की आंच सरकार तक पहुंच रही थी, जांच को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया. अमर बाउरी ने सरकारी नौकरियों को बेचने का सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक सड़क पर आंदोलन के लिए तैयार हैं.

5 महीने मैं मुख्यमंत्री रहा, लोकतंत्र में पार्टी की बात माननी होती है – चंपाई सोरेन

झारखंड में 5 महीने तक सरकार चलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र में पार्टी और गठबंधन की बात माननी होती है. वह 5 महीने तक मुख्यमंत्री रहे. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा के चुनाव आ गए. इसमें 3 महीने बीत गए. उन्होंने कहा कि झारखंड में अब तक सभी दलों ने बारी-बारी से शासन किया. लेकिन, आदिवासियों के हालात नहीं बदले.

राज्यहित में सकारात्मक सोच के साथ सभी मिलकर करें काम

इसलिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बजाय अपने राज्य और यहां के लोगों के हित में मिलकर सकारात्मक सोच के साथ काम करें. जनता की भावनाओं का आदर करें. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है. यह गरीब राज्य नहीं है. फिर भी आदिवासी और मूलवासी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड को केंद्रीय एजेंसियों की प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है.

हेमंत सोरेन के जवाब के दौरान विपक्ष ने जमकर शोर-शराबा किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहस का जवाब दिया. कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत हम विश्वास प्रस्ताव लाए हैं. इस बीच विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर ने उन्हें रोका, लेकिन विपक्ष के सदस्य नहीं माने. इस बीच, हेमंत सोरेन ने बोलना जारी रखा. कहा कि मुझे फिर से इस सदन में देखकर इनको कैसा महसूस हो रहा है, इनका व्यवहार बता रहा है.

इनके षड्यंत्र में इनको ही दफन कर दिया जाएगा – हेमंत सोरेन

उन्होंने 5 महीने तक सरकार चलाने वाले चंपाई सोरेन को धन्यवाद दिया. विश्वास मत का समर्थन करने वाले सदस्यों का भी धन्यवाद किया. कहा कि लोकसभा के चुनाव में देश की जनता ने इन्हें पराजित किया है. अब विधानसभा चुनाव की बारी है. इनमें से आधे भी जीतकर नहीं आएंगे. इनके षड्यंत्रों में ही इनको दफन कर दिया जाएगा. सत्ता पक्ष की ओर से उमाशंकर अकेला, प्रदीप यादव, विनोद सिंह ने बहस में भाग लिया, जबकि विपक्ष की ओर से अमर बाउरी और सुदेश महतो ने सरकार पर निशाना साधा.

Also Read

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र से पहले अंदर भाजपा और बाहर पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन

हेमंत सोरेन सरकार ने राजभवन से लिया समय, विश्वासमत के बाद आज ही शपथ लेंगे नये मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें