पांच जगहों पर लगा हर्बल अबीर व गुलाल का स्टॉल

महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयारी किया गया है हर्बल अबीर-गुलाल व खाद्य सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 1:36 AM

मेदिनीनगर. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों ने शहर के पांच जगहों पर हर्बल अबीर-गुलाल बिक्री के लिए स्टॉल लगाया. छह मुहान, सुभाष चौक, कचहरी परिसर, रेड़मा चौक एवं स्टेशन रोड गांधी उद्यान के समीप लगाये गये स्टॉल में समूहों द्वारा निर्मित हर्बल अबीर-गुलाल के अलावा तैयार खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है. निगम के सीओ राजन सिंह, रिम्पी कुमारी ने बताया कि इस वर्ष पांच टन हर्बल अबीर-गुलाल तैयार किया गया है. सीआरपी सावित्री कुमारी, चांदनी, ज्योति, सुनीता की देखरेख में हर्बल अबीर-गुलाल एवं खाद्य सामग्री तैयार कर बिक्री की जा रही है. स्टॉल संभाल रहीं समूह की सदस्यों ने बताया कि सभी प्रोडक्ट गुणवत्ता युक्त हैं. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदारी कर रहे हैं. सीएमएम सतीश कुमार एवं अभिषेक कुमार ने बताया कि गुलाब, गेंदा, पलाश, उड़हुल के फूल, बीट, पालक साग आदि के रस से अबीर-गुलाल तैयार किया गया है. इसकी मांग बढ़ गयी है. मौके पर सुषमा देवी, रूबी, किरण अग्रवाल, नीलम, बेबी, श्रद्धा, सुनीता, रेणु, आरती, पूनम, मंजू देवी, डोली देवी, सोनी देवी, उमा देवी सहित कई सदस्य मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version