राज्य के पांच प्रमंडलों के 240 प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल
खेल संवाददाता, रांचीमेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में शनिवार को 63वें राज्य स्तरीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर जो भी खेल सामग्री या खेल मैदान की आवश्यकता है, हम उसे उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चे खेले, मगर नशे का शिकार न बने. खेलो का आयोजन इतना शानदार हो, की अगले वर्ष झारखंड को चार नहीं, उससे अधिक एसजीएफआइ खेलो की मेजबानी का मौक़ा मिले. निदेशक ने कहा कि अगले वर्ष जेसीइआरटी में होगा खेलो झारखंड के अंतर्गत लधु प्रतियोगिताओं का आयोजन. इस अवसर पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के राज्य पर्यवेक्षक शेखर कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.पहले दिन हुए बालक व बालिकाओं के कई मुकाबले
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले हुए. इसमें सबसे पहले उत्तरी छोटानागपुर बालिका टीम को दक्षिणी छोटानागपुर ने 2-1 से हराया. इसके बाद संथाल की बालक अंडर-15 टीम ने उत्तरी छोटानागपुर को 1-0 से पराजित किया. इसके बाद अंडर-17 बालिका संथाल की टीम ने कोल्हान को 10-1 से हराया. वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में कोल्हान ने पलामू को 2-1 से पराजित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है