Jamshedpur accident news : अनियंत्रित पिकअप वैन ने मजदूर गाड़ी व स्कूटी को मारी टक्कर,एक मजदूर की मौत, एक जख्मी

परसुडीह थानांतर्गत खासमहल चार खंभा चौक के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच05बीटी-5578) से मालवाहक टेंपो की जोरदार टक्कर होने पर टेंपो सवार गोपाल महाली (40) की मौत हो गयी. गोपाल के सिर पर गंभीर चोट लगी है.

By Nikhil Sinha | November 30, 2024 8:44 PM

Jamshedpur News : परसुडीह थानांतर्गत खासमहल चार खंभा चौक के पास एक अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच05बीटी-5578) से मालवाहक टेंपो की जोरदार टक्कर होने पर टेंपो सवार गोपाल महाली (40) की मौत हो गयी. गोपाल के सिर पर गंभीर चोट लगी है. गोपाल पोटका के महालीसाई गांव का रहने वाला था. वह पेशे से पाइपलाइन मिस्त्री था. वहीं स्कूटी (जेएच05डीवी-2483) सवार युवक बाजोल हांसदा (35) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाजोल करनडीह का रहने वाला है. दुर्घटना में उसका पैर टूट गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने घटना के बाद पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. वहीं चालक बबलू को हिरासत में लिया है. बबलू किताडीह का रहने वाला है. घटना शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे की है.

घटना के संबंध में गोपाल के साथ में काम करने वाले मजदूर साथी अर्जुन महाली ने बताया कि वे लोग मालवाहक टेंपो से कंपनी में ठेकेदारी में मजदूरी करने का काम करते है. शनिवार को भी वे लोग मालवाहक टेंपो से हर रोज की तरह अपने घर की ओर जा रहे थे. टेंपो पर 17 मजदूर सवार थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन करनडीह की ओर से आया और टेंपो के किनारे में जोरदार टक्कर मारा. जिससे टेंपो के किनारे बैठे गोपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टेंपो में टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन ने एक स्कूटी सवार युवक को भी धक्का मारा. घटना के बाद लोगों ने मृतक गोपाल महाली और घायल बाजोल हांसदा को सदर अस्पताल लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाजोल को भर्ती कर लिया गया है. गोपाल महाली का पांच वर्ष का एक बेटा और तीन वर्ष की एक बेटी है.

स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पिटा : घटना के बाद कुछ लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गये तो कुछ लोगों ने पिकअप वैन के चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परसुडीह पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस ने पिकअप वैन जब्त कर ली है. वहीं चालक को हिरासत में रखा है.

टाटा स्टील में ठेका मजदूरी करता है बाजोल : मिली जानकारी के अनुसार घायल बाजोल हांसदा टाटा स्टील कंपनी में ठेका मजदूरी का काम करता है. वह करनडीह लाइन टोला का रहने वाला है. वह भी शनिवार की शाम को ड्यूटी से अपने घर करनडीह की ओर लौट रहा था. उसी दौरान पिकअप वैन ने उसे जोरदार धक्का मार कर जख्मी कर दिया. दुर्घटना में उसकी स्कूटी भी जख्मी हो गया.

Next Article

Exit mobile version