14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव

बिरसानगर जोन नंबर -6 के रहने वाले विनय यादव उर्फ सोनू यादव (44) का शव संदिग्ध हालत में घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया गया है. सोनू आजाद मार्केट स्थित एक जुता दुकान में काम करता था. वह 13 जून से घर से लापता था.

Jamshedpur Crime News: Birsanagar Zone no- 6 के रहने वाले विनय यादव उर्फ सोनू यादव (44) का शव संदिग्ध हालत में घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया गया है. सोनू Azad market Telco स्थित एक जुता दुकान में काम करता था. वह 13 June से घर से लापता था. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए Mgm medical collage भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनू यादव 13 जून को अपने घर से सुबह के वक्त निकला था. उसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा. सोनू के घर नहीं लौटने पर परिवार और आस पास के लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन सोनू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. उसके बाद शनिवार को घर के पास से ही काफी बदबू आने लगी. इसके बाद परिवार और आस पास के लोगों ने देखने के लिए झाड़ियों के बीच गये. जहां देखा कि सोनू का शव सड़े गले हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद बस्ती के कई लोग मौके पर जुटे और शव का देखे. सूचना मिलने के बाद टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने मौके से सोनू का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

आर्थिक रूप से भी परेशान था सोनू :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साेनू यादव आर्थिक रुप से भी काफी परेशान था. आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण वह नशा भी करने लगा था. जांच के दौरान पुलिस ने यह पाया कि जिस जुता – चप्पल की दुकान में यह काम करता था , वहां भी वह रेगुलर काम पर नहीं जाता था. जिससे उसे वेतन भी सही ढंग से नहीं मिल रहा था. सूचना यह भी है कि वह कुछ लोगों से कर्ज भी लिया था. लेकिन इसके बारे में कोई पक्की जानकारी अब तक पुलिस को नहीं मिली है.

दो दिनों तक पुलिस को नहीं दी सूचना :
पुलिस ने बताया कि सोनू के लापता होने के बारे में उनके परिवार के लोगों ने दो दिनों तक कोई सूचना नहीं दिये थे. 13 जून को लापता होने के बाद भी अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं थी. पूछने पर परिजनों ने बताया कि शनिवार को वे लोग पुलिस को सूचना देने आ ही रहे थे. इस दौरान ही बदबू आने पर उन लोगों ने झाड़ियों की ओर छानबीन की. जहां शव बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद ही पुलिस को सूचना मिली है. वहीं सूचना मिलने के बाद घर की महिलाएं भी मौके पर पहुंची. परिवार की कुछ महिलाएं शव को देख कर जोर जोर से रोना भी शुरू कर दिया. बताया जाता है कि सोनू के तीन बच्चे है. लेकिन पत्नी काफी दिनों से बच्चों के साथ अलग रहती थी.

किसी से नहीं था विवाद :
पुलिस को परिजनों ने बताया कि उन लोगों पर किसी पर कोई शक नहीं है. क्यों कि सोनू का किसी से भी कोई विवाद नहीं था. उसकी मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है. लेकिन उन लोगों ने किसी के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है. पुलिस ने बताया कि मौत का कारण गर्मी भी हो सकता है. लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपाेर्ट मिलने के बाद ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें