भाजपा नेता कमलेश साहू की पिटाई मामले में दोनों पक्ष से केस दर्ज, अनुसंधान में जुटी पुलिस
भाजपा नेता कमलेश साहू की पिटाई मामले में दोनों पक्ष से केस दर्ज, अनुसंधान में जुटी पुलिस
Jamshedpur Crime News: ओडिशा के Governor रघुवर दास के भतीजे भाजपा नेता कमलेश साहू की पिटाई और जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भालुबासा स्थित घर पर हमला करने के मामले में सीतारामडेरा थाना में दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भाई बृज किशोर ने घटना के बाद ही रविवार को आवेदन दिये थे. जबकि सोमवार को घायल कमलेश के होश में आने के बाद सोमवार की देर शाम को बिष्टुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार के समक्ष फर्द बयान दिया है. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है. दोनों पक्ष का केस दर्ज करने के बाद इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. DYSP मुख्यालय-1 भोला प्रसाद खुद इस मामले की छानबीन कर रहे है. वहीं सोमवार की देर रात को कमलेश साहू के टूटे हाथ का ऑपरेशन की तैयारी भी डॉक्टरों ने किया है.
गौरतलब है कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे भाजपा नेता कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भालुबासा स्थित घर पर हमला कर दिया. कमलेश ने बंटी के घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. इसके बाद मौके पर मौजूद बंटी के परिवार और उसके लड़कों ने मिलकर कमलेश की पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ कर बंधक बनाया. इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद, सीतारामडेरा पुलिस व अन्य बल के साथ बंटी सिंह के घर पहुंचे, जहां से पुलिस घायल कमलेश को इलाज के लिए टीएमएच ले गयी. कमलेश का एक हाथ टूट गया है. इसके अलावे उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट लगी है.
ये दर्ज हुआ है आवेदन :
दर्ज आवेदन में जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भाई बृज किशोर ने कमलेश साहू, दुर्गा यादव, अभिजित और अन्य युवकों को अभियुक्त बनाया है. दर्ज आवेदन में लिखा गया है कि सात जुलाई की शाम करीब 6.40 बजे कमलेश नशे की हालत में अपने कुछ साथियों के साथ घर पर आया और गाली गलौज करने लगा. उसके बाद उसने महिलाओं के साथ मारपीट भी की. महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया. उसके बाद दुर्गा यादव और कमलेश के साथ आये लड़कों ने पथराव शुरू कर दिया. जिससे मयूर मुखी का पैर टूट गया. इस दौरान महिलाओं का कपड़ा भी फाड दिया. नशे में होने के कारण वह घर के पास ही तीन- चार बार गिर गया. सूचना मिलने के बाद डीएसपी भोला प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कमलेश को घर से हेलमेट पहना कर लेकर चले गये. आवेदन में बृज किशोर ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया है कि कमलेश साहू से उनके परिवार को जान का खतरा है. अगर उनके परिवार को कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेवार कमलेश साहू उसका साथी और प्रशासन होगी.
दूसरा पक्ष :
वहीं दूसरी ओर कमलेश साहू ने सोमवार की शाम को टीएमएच के वार्ड 4-ए बेड नंबर 54 पर पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया है. इस मामले में कमलेश ने बताया कि रविवार की शाम करीब वह शीतला मंदिर स्थित अपने कार्यालय में थे. उसी दौरान वह भालुबासा चौक पर मुन्ना के साथ गये. जहां धर्मेंद्र आकर बोला कि बंटी सिंह और बृज किशोर सिंह उसे खोज रहा था. कुछ देर के बाद वह मुन्ना के साथ स्कूटी से बंटी सिंह के घर पर गये. घर पर पहुंचने के साथ ही बंटी सिंह गाली गलौज करते हुए कहा कि बहुत राज्यपाल का भतीजा बनता है. जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो मौके पर मौजूद बृज किशोर, उसकी पत्नी सपना और अन्य पांच- छह लड़के अचानक से दोनों पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इस दौरान बंटी सिंह पिस्तौल निकाल कर सिर पर सटाकर ट्रिगर दबा दिया. लेकिन गोली नहीं चली. उसके बाद उसे घर के भीतर ले जाकर सभी मारने लगे. गाली देकर सभी जान से मारने की बात बोल रहे थे. मारने के बाद लाश को चांडिल डैम में फेंकने की बात कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने की बात कर रहा था. उसी दौरान मुन्ना यादव अपनी जान बचा कर मौके से भाग गया. इस दौरान लाल रंग का सलवार सूट पहनी महिला ने उसके गले से सोने का चेन, हाथ से सोने का ब्रेसलेट और पॉकेट से 4500 रुपये छिन लिया. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जान बचा कर टीएमएच लेकर गयी.
कोट :
भालुबासा में हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से एक दूसरे के खिलाफ आवेदन मिला है. दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. घायल कमलेश साहू को सोमवार को होश आने के बाद डॉक्टर के कहने पर उसका फर्द बयान लिया गया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
भोला प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय-1