Jamshedpur Crime news : गोविंदपुर थानांतर्गत प्रकाश नगर गरुडबासा के रहने वाले Ice cream कारोबारी नवीन कुमार सिंह के घर पर बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. फाइरिंग करने वाले अपराधियों की संख्या तीन थी. सभी ने नकाब पहन रखा था एवं सभी एक ही BIKE पर सवार होकर आये थे. घटना रविवार रात की है. सूचना मिलने के बाद Govindpur Police मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस घटना के संबंध में नवीन सिंह ने गोविंदपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. घटना के संबंध में कारोबारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि करीब 30 वर्ष से वह कारोबार कर रहे है. उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं है. उनके कंपनी का नाम रुद्र इंटरप्राइजेज है और वह Quality Walls Ice Cream के डिस्ट्रीब्यूटर है. रविवार की रात को उनके घर के बाहर एक बाइक से तीन युवक आये. बदमाश युवकाें ने घर के पास गाड़ी रोकी. उसके बाद बाइक में सबसे पीछे बैठा युवक हथियार निकाला और उसके बाद उसके घर पर एक राउंड फायरिंग कर दिया. फायरिंग करने से घर के खिड़की की कांच टूट गयी. उसके साथ ही गोली दरवाजा को पार कर घर के दीवार में जा लगी. फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.फायरिंग की आवाज और कांच टूटने की आवाज सूनने के बाद परिवार के लोग बाहर निकले. उसके बाद उन लोगों ने घटना की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दी. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग की घटना की छानबीन की. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है.वहीं गोविंदपुर पुलिस ने घोड़ाबांधा और आस पास के रहने वाले दो- तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
CCTV में कैद हुए अपराधी :
नवीन कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. जिससे उनकी पहचान करने का काम पुलिस कर रही है. पुलिस उनके भागने के मार्ग पर भी लगे कैमरा से फुटेज निकाल रही है. फुटेज के अनुसार बाइक पर तीन युवक आये थे. सभी युवकाें ने चेहरे को ठक कर रखा था.
पूर्व में हुई थी आइसक्रीम की चोरी :
नवीन ने बताया कि उनका आइसक्रीम का कारोबार है.कुछ दिन पूर्व उनके आइसक्रीम की गाड़ी से आइक्रीम की चोरी कर घटना हुई थी. उस मामले के बारे में पता भी चल गया था. चोरी के मामले में उनका एक कर्मचारी का नाम ही सामने आया था. नवीन सिंह ने बताया कि फायरिंग मामले का चोरी की घटना से कोई संबंध नहीं है.