11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : शादी समारोह में गया परिवार, दो घंटे में 8 लाख के जेवरात व नकद की चोरी

शादी समारोह में गया परिवार, दो घंटे में 8 लाख के जेवरात व नकद की चोरी

Jamshedpur crime news: सिदगोड़ा थानांतर्गत एग्रिको Road numaber-1 क्वार्टर नंबर L/5/71 के रहने वाले Tata Steel कर्मचारी रवि शंकर मिश्रा के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब आठ लाख रुपये के गहने और नकद 25 हजार रुपये की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे से 11.30 बजे के बीच की है. घटना के संबंध में रविशंकर मिश्रा ने Sidgora थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है. घटना के संबंध में रविशंकर ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार का शादी समारोह था. एग्रिको क्लब हाउस में कार्यक्रम का आयोजन था. रविवार की रात करीब आठ बजे परिवार के सभी लोग क्वार्टर में ताला बंद कर एग्रिको क्लब हाउस चले गये. उसी दौरान रात करीब 11.30 बजे उनका बेटा कोई काम से अपने क्वार्टर पर आया. जब उसने बाहर गेट का ताला खोल कर गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट भीतर से बंद पाया. फिर जब उसने हल्ला मचाया तो चोर पीछे के गेट से फरार हो गये. उसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने फोन कर दी. इसके बाद परिवार के सभी लोग घर पहुंचे.

पीछे के गेट से प्रवेश किया चोर गिरोह :रविशंकर ने बताया कि चोर गिरोह के लोग क्वार्टर के पीछे का दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद पीछे का गेट को खोल करा अन्य साथियों को घर में प्रवेश कराया. इस दौरान चोरों ने लोहे का औजार से बंद लकड़ी का दरवाजा को तोड़ा. उसके बाद अलमारी और पलंग के बॉक्स में रखे सभी सोने-चांदी के गहने और नकद रुपये लेकर फरार हो गये. उन लोगों ने CCTV Camera का Recording चिप्स भी लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के एक- एक सामान की छानबीन की है. अगर उनका बेटा नहीं आता तो यह संभव था कि और भी कई सामान की चोरी कर लेते.

2 Agrico Chori 2
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान और खुला अलमारी

टेंपो से चोर के आने की आशंका : आस पास के लोगों ने बताया कि क्वार्टर के पीछे करीब आठ बजे कुछ लड़कों ने एक पैसेंजर टैंपो को खड़ी कर दिये थे. लेकिन शादी का समारोह होने के कारण आस पास के लोगों ने उसके बारे में पूछताछ नहीं की. उन लोगों को लगा कि घर में समारोह होने के कारण टेंपो की जरूरत होगी. घटना के बाद टेंपो भी वहां से गायब हो गया. पुलिस और परिवार के लोगों ने आशंका जताया है कि शायद चोर गिरोह के लोग ही टेंपो लेकर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें