Jamshedpur Cyber Crime: सावधान.आपके Social Media पर है साइबर अपराधियों की नजर

साइबर अपराधी ठगी के तरीकों में हर रोज नये नये बदलाव कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. विदेश भेजने, घर बैठकर रुपये कमाने के साथ साथ सोशल मीडिया पर कई ऑफर कर ठगी करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

By Nikhil Sinha | December 5, 2024 10:56 PM

Jamshedpur Cyber Crime : साइबर अपराधी ठगी के तरीकों में हर रोज नये नये बदलाव कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. विदेश भेजने, घर बैठकर रुपये कमाने के साथ साथ सोशल मीडिया पर कई ऑफर कर ठगी करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसके अलावा Social Media पर नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं. तकनीक के इस्तेमाल के प्रति बेपरवाह लोग ही नहीं पढ़े लिखे लोग भी ठगों के झांसे में आ कर अपनी मोटी कमाई गवां रहे हैं. Bistupur Cyber Thana में जनवरी से नवंबर तक ठगी के 26 Case दर्ज हो चुके हैं. इसे अलावे ब्लैकमेल करने और कई छोटी छोटी रकम की ठगी के मामले की शिकायत स्थानीय थाना में भी की जाती है. कई मामले ऐसे भी होते है कि ठगी होने के बाद लोग शर्म से केस दर्ज नहीं कराते है. सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराधी किसी न किसी प्रकार का लालच देकर या ब्लैकमेल कर रुपये की ठगी करते है. साइबर ठग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर नामी कंपनियों से मिलते-जुलते नाम के लिंक या फर्जी ई-मेल आईडी बनाते है. जिसमें कम समय में अधिक रुपये कमाने और शेयर बढ़ने या फिर केवाईसी कराने और सस्ते दामों में किराये पर कमरा देने का झांसा दिया जाता है. शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले लोग तुरंत लिंक खोल लेते हैं और ठग नामी कंपनियों के नाम से फर्जी कंपनी में Online अकाउंट खुलवाकर पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं.

वर्तमान में Digital Arrest चर्चा में :

साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट की बात कह कर लोगों को डरा कर रुपये ठगी करने का काम कर रहे है. हाल ही में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के एक छात्र के अभिभावक को फोन पर उनके बेटे के डिजिटल अरेस्ट होने को लेकर फोन किया गया. लेकिन छात्र के पिता ने इस बात को सून कर सीधे स्कूल पहुंचे, जहां देखा कि उनका बेटा क्लासरूम में बैठा हुआ है. साइबर अपराधी फोन कर बता रहे है कि उनके परिवार का व्यक्ति को पुलिस एक केस में पकड़ लिया है. अगर उन लोगों ने जल्दी रुपये नहीं दिये तो उसे जेल भेज दिया जायेगा. ऐसे साइबर अपराधी उनके परिवार के सदस्य का आवाज भी एआइ के माध्यम से बदल कर बात कराता है. जिससे परिजन को और भरोसा हो जाता है और वे रुपये लिंक पर भेज देते है.

सावधान.आपके Social Media पर है साइबर अपराधियों की नजर

इन-इन तरीके से करते है ठगी :

Facebook पर फेक आइडी बना कर मैसेंजर पर मैसेज भेज कर खुद कशे परेशानी में बता कर रुपये की मांग करते है. ऐसे में परिचित होने के नाते कई लोग बिना सोचे रुपये भेज देते है.

Sextortion के माध्यम से भी लोगों Blackmale कर रुपये की ठगी करते है.- न्यूड काॅल कर भी लोगों की वीडियो बनाते है और फिर उसे वायरल करने के नाम पर ठगी करते है.

Instagram और फेसबुक पर घर बैठे कमाने की लिंक भेज कर लोगों को झांसा में लेकर ठगी.- सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन द्वारा ठगी. जिसमें कम पैसे में होटल की बुकिंग, मंदिर में दर्शन व अन्य

– अनजान लोगों से दोस्ती कर चैटिंग, दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर ठगी

Cyber Fraud से बचने के लिए क्या करें :

– इंटरनेट के द्वारा आए लाॅटरी और स्कीम के लालच में ना आए.- मैसेंजर पर आने वाले अज्ञात लिंक को न खोले, न शेयर करें.

– मोबाइल व सोशल मीडिया के लिए मजबूत पासवर्ड बनाये.- केवल विश्वसनीय वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें.

– किसी भी परिस्थित में सोशल मीडिया पर अनजान लिंक को डाउनलोड न करे.- व्यक्तिगत फोटो या जानकारी सोशल साइट पर साझा न करें.

– अज्ञात वीडियो कॉल नहीं उठाये.

– अनजान लोगों का फ्रेंड रिक्वेस्ट को अपनाये नहीं.

– सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये फोटो

– वीडियो के डाउनलोड का ऑप्शन को ब्लॉक रखे.

वर्ष 2024 में सोशल मीडिया :

जनवरी से मार्च – 09

अप्रैल – 07

मई – 02

जून – 01

जुलाई – 00

अगस्त – 01

सितंबर – 04

अक्तूबर – 00

नवंबर – 02

Next Article

Exit mobile version