Jamshedpur election update : टाटा स्टील के मजदूरों से शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंचा प्रशासन

जमशेदपुर : टाटा स्टील के 17 हजार से अधिक मजदूरों से शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिले के डीडीसी सह वरीय अधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने बैठक की. उनके साथ यहां टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु भी मौजूद थे. […]

By Brajesh | May 15, 2024 5:20 PM
an image

जमशेदपुर : टाटा स्टील के 17 हजार से अधिक मजदूरों से शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिले के डीडीसी सह वरीय अधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने बैठक की. उनके साथ यहां टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु भी मौजूद थे. इन लोगों ने वहां जाकर बताया कि वे लोग कैसे कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर सकते है. मतदान के दिन छुट्टी तो होती है, लेकिन उस दिन मतदान पहले करें, फिर कोई और काम करें, इसके लिए सबको प्रेरित करना होगा ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग ने सभी से अपील किया कि आगामी 25 मई को 25 लोगों के साथ वोट डालने बूथ पर जायें. उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को लक्षित कर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जरूरत है कि मतदाता अब वोट डालने घरों से निकलें. उप विकास आयुक्त ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सभी को बराबर है, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें. सभी मतदाता अपने एक वोट से अपने देश के लोकतंत्र की रूपरेखा तय करते हैं, अपने मत को व्यर्थ न जाने दें. पहले मतदान करें उसके बाद अन्य काम करें. इस मौके पर सभी ने मतदाता शपथ लेते हुए मतदान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. यहां यूनियन के सारे पदाधिकारियों के अलावा तमाम कमेटी मेंबर भी मौजूद थे.

Exit mobile version