jamshedpur encroachment बारीडीह में टाटा स्टील का क्वार्टर खाली कराने गये सुरक्षाकर्मियों को खदेड़ा, दबंगों ने की फायरिंग
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ट्यूब बारीडीह हाई स्कूल के सामने के क्वार्टर को खाली कराने गये टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को स्थानीय दबंगों ने खदेड़ दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. इस संबंध में टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से एसएसपी को लिखित शिकायत की […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ट्यूब बारीडीह हाई स्कूल के सामने के क्वार्टर को खाली कराने गये टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को स्थानीय दबंगों ने खदेड़ दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. इस संबंध में टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से एसएसपी को लिखित शिकायत की गयी है. जानकारी के मुताबिक ट्यूब बारीडीह हाई स्कूल के सामने के क्वार्टर नंबर 63 से 68 तक के क्वार्टरों को खाली करने की पहले से नोटिस दी गयी है. टाटा स्टील के के-2 ग्रेड के ये क्वार्टर हैं, जिन्हें तोड़कर कंपनी जमीन का अधिग्रहण कंपनी करना चाहती है. अवैध रूप से कब्जा जमाये लोगों को टाटा स्टील के द्वारा क्वार्टर खाली करने की नोटिस दी गयी थी. मंगलवार को क्वार्टर खाली करने की अंतिम तारीख थी. टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने जब लोगों से क्वार्टर को खाली करने को कहा, तो इस दौरान उनकी उनसे बहस हो गयी. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को वहां मौजूद कुछ दबंगो ने खदेड़ दिया. वहां फायरिंग भी की गयी. इसके बाद सुरक्षाकर्मी लौट गये. हालांकि स्थानीय लोगों ने वहां किसी तरह की कोई फायरिंग होने से इनकार किया. लोगो ने कहा कि नोटिस मिली है. इसके बाद वे लोग खुद क्वार्टर खाली कर रहे हैं.
सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की गयी है : आरके सिंह
टाटा स्टील यूआइएसएल के जीएम (टाउन व ऑपरेशन मेंटेनेंस) आरके सिंह ने इस घटना की पुष्टि बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान दीपू ओझा नामक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गयी है, जिसकी जानकारी जमशेदपुर एसएसपी को दे दी गयी है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि वहां से क्वार्टर खाली कराया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. लेकिन आज की यह घटना अप्रत्याशित है.