बिरसानगर : कोचिंग सेंटर के कांच पर फायरिंग की आशंका, टूटे कांच से शिक्षक जख्मी

बिरसानगर थानांतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर के पास स्थित बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित एचबीसीएसई सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन कोचिंंग सेंटर का कांच क्षतिग्रस्त

By Nikhil Sinha | September 9, 2024 11:11 PM
an image

Jamshedpur News/Firing/Birsanagar: बिरसानगर थानांतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर के पास स्थित बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित HBCSE सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन Coching Center का कांच क्षतिग्रस्त हो गया. कांच के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्लासरूम में पढ़ा रहे शिक्षक आकाश कुमार के हाथ में चोट लगी है. आकाश का टीएमएच में इलाज किया जा रहा है. कांच के टूटने का कारण Firing बताया जा रहा है. लेकिन अब तक गोली चलने की पुष्टी नहीं हो पायी है. घटना के बाद पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. घटना सोमवार की शाम करीब 4.15 बजे की है. घटना की जानकारी करीब छह बजे पुलिस को मिलने के बाद बिरसानगर, टेल्को और कई पुलिस बल आनन- फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि पुलिस को माैके से कोई खोखा या पिलेट नहीं मिली है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार भौतिक के शिक्षक है. वह Class 12वीं के बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी दौरान कोचिंग का कांच अचानक से टूटा और कांच का टूकडा टूट कर आकाश के दाहिने हाथ में लग गया. जिससे वह जख्मी हो गये. उसके बाद वह इसकी जानकारी प्रबंधन के लोगों को दिये. उसक बाद खुद ही इलाज कराने के लिए टीएमएच चले गये. आकाश ने TMH में पुलिस को बताया कि उसके हाथ में कांच से टुकड़े से चोट लगी है. लेकिन कांच कैसे टूटा उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. 

घायल शिक्षक आकाश कुमार

घटना के दो घंटे के बाद पुलिस को फायरिंग होने की जानकारी मिली. उसके बाद टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र,बिरसानगर पुलिस और कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच की. पुलिस ने Class Roomके कमरे से गोली का पिलेट या अन्य सामान की खोजबीन की. लेकिन पुलिस को कांच का टूकड़ा के अलावे कुछ भी बरामद नहीं हुआ. हालांकि पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का काम कर रही है. लेकिन पुलिस को अब तक फायरिंग को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिली है. पुलिस को पूछताछ के दौरान कोचिंग सेंटर के निदेशक हर्ष तिवारी ने बताया कि उन लोगों को इस बात का अंदेशा ही नहीं है कि कोचिंग सेंटर में गोली चली है. उन्हें लगा कि कोई कांच पर गुलेल या पत्थर से हमला हुआ है. इस कारण से उन लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी. 

बिरसानगर : कोचिंग सेंटर के कांच पर फायरिंग की आशंका, टूटे कांच से शिक्षक जख्मी 4

घटना के वक्त अचानक से कटी बिजली :

मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान अचानक से बिजली गुल हो गयी. बिजली गुल होने के दौरान ही अचानक से कोचिंग सेंटर के कांच क्षतिग्रस्त हो गयी. थोड़ी देर के बाद जब जनरेटर शुरू किया तो कोचिंग का कांच टूट चुका था. उसके बाद शिक्षक आकाश वहां से इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल गये. 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोग

Teachers Day के दिन बच्चों के बीच हुआ था झगड़ा

आस पास के लोगों ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन कोचिंग के बच्चों के साथ विवाद हुआ था. कोचिंग में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम था. बच्चों ने डीजे को किराया पर मंगवाया था. उस दौरान डीजे का कोई सामान टूट गया था. इस बात को लेकर डीजे संचालक ने छात्र से 2500 रुपये की मांग की थी. जिसके नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया था. 

कोट –

कोचिंग संस्थान पर गोली चलाने जैसे कोई भी घटना नहीं हुई है. कोचिंग का कांच कैसे टूटा है इसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस की जांच में जो भी बात सामने आएगी , उसके बाद ही सही कारण का पता चल पायेगा. कोचिंग संस्थान के किसी भी सदस्य का कोई विवाद नहीं है.

हर्ष तिवारी, निदेशक, एचबीसीएसई सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन कोचिंंग सेंटर,बिरसानगर

कोट :

बिरसानगर के एचबीसीएसई सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन कोचिंंग सेंटर का क्लासरूम के कांच क्षतिग्रस्त हुआ है. जिससे पढ़ा रहे एक शिक्षक को कांच से हल्का जख्मी हुआ है. कांच गोली लगने से क्षतिग्रस्त हुआ है या कोई और कारण है इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हालांकि प्रारंभिक जांच में फायरिंग की पुष्टी नहीं हुई है. गोली का पिलेट या खोखा भी बरामद नहीं हुआ है. फिर भी पुलिस अलग अलग बिंदूओं पर छानबीन कर रही है. अनुसंधान के बाद सही कारण का पता चल पायेगा. 

ऋषभ गर्ग, ग्रामीण सह सिटी एसपी, जमशेदपुर.

Exit mobile version