Jamshedpur News : भाजपा को हर स्तर पर मात के लिए कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सक्रियता को बढ़ायें: रामदास सोरेन
Jamshedpur News : विधानसभा चुनाव को देखते हुए झामुमो ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इस क्रम में रविवार को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर बिष्टुपुर सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष सह मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में युवा मोर्चा, क्रीडा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा समेत सभी विंग के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की एक बैठक बुलायी गयी थी
JamshedpurNews : विधानसभा चुनाव को देखते हुए झामुमो ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इस क्रम में रविवार को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर बिष्टुपुर सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष सह मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में युवा मोर्चा, क्रीडा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा समेत सभी विंग के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की एक बैठक बुलायी गयी थी. मंत्री रामदास सोरेन उन्हें निर्देश दिया कि 15 दिन के अंदर हरहाल में संगठन का विस्तार करना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि विस चुनाव को बहुत कम समय रह गया है. विधानसभा चुनाव में वर्ष 2019 की तरह दमदार उपस्थिति को दर्ज करना है.इसबार भी भाजपा को किसी भी विधानसभा में काबिज नहीं होने देना है. यह तभी संभव है जब जमीनी स्तर के नेता व कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के लिए कार्य करे. संगठन को अपने नेता व कार्यकर्ता पर पूरा भरोसा है कि वे फिर पुराने इतिहास को दोहराने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे और विरोधी ताकत को उखाड़फेकेंगे.
पार्टी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सजग रहें
उन्होंने सभी विंग के नेताओं से कहा कि वे संगठन का विस्तार करते हुए अपनी सक्रियता को बढ़ाये. इस बार का विधानसभा चुनाव काफी टफ होने वाला है. विरोधी दल के लोग तरह-तरह प्रलोभन देकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करेंगे. लेकिन संगठन के लोग सक्रिय व सजग रहे तो विरोधी दल के लोगों को हर स्तर पर मात दिया जा सकता है.
मंइयां सम्मान यात्रा की तैयारी करना शुरू कर दें
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार 23 सितंबर से पूरे राज्य में मंईयां सम्मान यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. मंत्री बेबी देवी और गांडेय विधायक व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की अगुवाई में गढ़वा के बंशीधर नगर से मंईयां सम्मान यात्रा आरंभ होगा. जल्द ही कोल्हान के तीनों जिलों में विधानसभा स्तर पर मंइयां सम्मान यात्रा होना है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में मंइयां सम्मान यात्रा की तैयारी शुरू कर दें. इस यात्रा के संबंध में क्षेत्र की जनमानस को जानकारी दें और उन्हें हजारों-हजार की संख्या में आने को कहे.