Jamshedpur News : कोल्हान प्रमंडल में झामुमो ने अपनी मजबूत पकड़ को बनाये रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सरायकेला के उत्कलमनी गोपीबंधु दास आदर्श टाउन हॉल भवन में गुरूवार को झामुमो को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे. झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार मंत्री दीपक बिरुआ व मंत्री रामदास सोरेन ने कोल्हान की बागडोर को अपने हाथों में ले लिया है. उनके ही नेतृत्व में कोलहान प्रमंडल स्तरीय झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद जोबा माझी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती, विधायक सविता महतो समेत अन्य शिरकत करेंगे. बुधवार को कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल का निरीक्षण झामुमो के तीनों जिला के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष- सागेन पूर्ति ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोल्हान के तीनों जिले से जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता दलबल के साथ आयेंगे. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने वालों में सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष डॉ. सुवेंदु महतो, पूर्वी जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, राज हांसदा, राजा पूर्ति समेत अन्य शामिल थे.
चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के बाद कोल्हान में पहला बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन
झामुमो ने कोल्हान को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के बाद अब मंत्री दीपक बिरूआ और रामदास सोरेन ने कोल्हान की जमीन पर झामुमो की नींव को मजबूत करने का बीड़ा उठाया है. वे कोल्हान में अपने पार्टी के अंदर यह संदेश देने का काम कर रहे हैं कि संगठन में किसी के आने या जाने से बहुत फर्क नहीं पड़ता. वे कोल्हान में डैमेज कंट्रोल कंट्रोल व कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधे रखने में
अहम भूमिका निभा रहे हैं.रामदास सोरेन और दीपक बिरुवा की पहचान कोल्हान में मजबूत नेता के रूप में होती रही है.चंपाई सोरेन के रहते हुए भी वे दोनों झामुमो में सेकेंड लाइन नेता की तरह पूरे कोल्हान के विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के बीच जाने जाते रहे हैं.