Loading election data...

Jamshedpur News : कुड़मी समाज की श्रद्धालु युवतियों ने हुरलुग नदी घाट से बालू का उठाव किया

Jamshedpur News : आदिवासी कुड़मी समाज बिरसानगर टेल्को नगर समिति के द्वारा सोमवार को करम अखड़ा के पारंपरिक पुजारी प्रकाश महतो की अगुवाई में हुरलुंग नदी घाट से जावा के लिए बालू का उठाव किया गया.

By Dashmat Soren | September 9, 2024 4:46 PM
an image

Jamshedpur News : आदिवासी कुड़मी समाज बिरसानगर टेल्को नगर समिति के द्वारा सोमवार को करम अखड़ा के पारंपरिक पुजारी प्रकाश महतो की अगुवाई में हुरलुंग नदी घाट से जावा के लिए बालू का उठाव किया गया. श्रद्धालु युवतियों ने उपवास रखकर नदी में स्नान किया और बालू उठाकर जावा ढलिया में रखा. उसके बाद देवी-देवताओं का आह्वान कर पारंपरिक नियम-विधि से कुरथी, मूंग, बिरही, राहड़, मकई, चना, मटर, सरसो आदि बीज ढलिया में रखे बालू में बोया. श्रद्धालु युवतियां जावा ढलिया को अपने माथे रखकर नंगे पांव अपने घर-आंगन में लाया. इसके साथ ही करम पूजा तक हर दिन शाम को युवतियां जावा जागरण करेंगी. श्रद्धालु युवतियां करम गीत गाकर जावारानी माता को खुश करेंगी.

करम अखड़ा में होगा झुमूर गीत-संगीत कार्यक्रम

बिरसानगर संडे मार्केट में 13 सितंबर को आदिवासी कुड़मी समाज टेल्को नगर कमेटी की ओर से करम पर्व का आयोजन होगा. अविवाहित युवक पास के जंगल से करम डाली को काटकर लायेंगे और करम अखड़ा में स्थापित करेंगे. वहीं शाम में करम अखड़ा में कुड़मी समाज के द्वारा सामूहिक पूजा अर्चना की जायेगी. उनके चरणों में नतमस्तक होकर परिवार व समाज के जनकल्याण के लिए प्रार्थना किया जायेगा. शाम में झुमूर गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पश्चिम बंगाल झाड़ग्राम की गायिका पिंकी महतो व टीम के द्वारा रंगारंग गीत-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसमें श्रद्धालु समेत सैकड़ों लोग शामिल होंगे.

जावा उठाव में ये थे मौजूद

जावारानी माता के लिए बालू उठाव कार्यक्रम में हुरलुंग, लुआबासा, बनडीह एवं बिरसानगर के विभिन्न जोन से काफी संख्या में महिला व समाजेसवी शामिल हुए. इनमें आकुस पूर्वी सिंहभूम जिला सह संयोजक प्रकाश महतो, जिला सदस्य संजय महतो, उदित महतो, जुगल मुंडा, श्याम सुंदर महतो, राजू महतो, सुजीत महतो, पद्मावती महतो, जिलापी महतो,सुनीता महतो, बसंती महतो, रेणुका महतो, सरस्वती महतो, लवंगलता महतो, गुड्डी गोप, तापसी महतो, सोनिया गोप, रवीना महतो, शबनम महतो, सोनाली महतो, हर्षिता महतो, अनुप्रिया महतो, बुलु महतो, नमिता महतो, प्रिया सोलंकी, अंकिता महतो, स्वीटी महतो, कृतिका महतो, पिंकी महतो, नीलम महतो, अर्पिता महतो, सोनम लोहार, अनुप्रभा महतो आदि शामिल हुए.

Exit mobile version