Loading election data...

विधायक संजीव सरदार ने जेरेडा के कांट्रेक्टर को लगायी फटकार, हाई स्कूल में अविलंब सोलर कनेक्शन देने का दिया निर्देश

करनडीह स्थित एसएस हाईस्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक हुई. बैठक में पोटका के विधायक संजीव सरदार भी पहुंचे थे. बैठक में विद्यालय के विभिन्न जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान विधायक ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया.

By Dashmat Soren | July 5, 2024 9:51 PM

जमशेदपुर: करनडीह स्थित एसएस हाईस्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक हुई. बैठक में पोटका के विधायक संजीव सरदार भी पहुंचे थे. बैठक में विद्यालय के विभिन्न जरूरतों पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान विधायक ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि स्कूल को जेरेडा द्वारा सोलर कनेक्शन बहाल नहीं किया गया है. इसपर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत कांट्रेक्टर से दूरभाष पर बातचीत किया और एक सप्ताह के अंदर सोलर कनेक्शन देने को कहा. विधायक की सख्ती के बाद कांट्रेक्टर ने अपनी गलती को मानते हुए एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन का काम पूरा करने की बात कही. मालूम हो कि वर्ष 2023 सितंबर महीने में ही स्कूल के छत पर सोलर पैनल को लगाने का काम पूर्ण हो चुका है. उसके बाद कनेक्शन से संबंधित कुछ काम शेष रह गये थे. लेकिन कांट्रेक्टर उस काम के पिछले 8 महीने से स्कूल प्रबंधन समिति को दौड़ा रहा था. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूल कैंपस को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाये. हालांकि पौधारोपण करने की तिथि को अभी तय नहीं किया गया. बैठक में विधायक प्रतिनिधि शंकर हेंब्रम, स्कूल की हेडमास्टर शोभा कुजूर, मुखिया सरस्वती टुडू, सम्मी तिग्गा, चंद्रावती महापात्रा, समीर टोप्पो, ममता मजूषा होरो समेत अन्य मौजूद थे.

बिल पर हस्ताक्षर कराने के बाद कांट्रेक्टर ने आना ही छोड़ दिया
एसएस हाई स्कूल की हेडमास्टर शोभा कुजूर ने विधायक को बताया कि स्कूल की छत में सोलर पैनल लग चुका है. चूंकि पैनल लगाने काम पूरा हो गया था और कनेक्शन देना ही बाकी रह गया था तो उसने फाइनल बिल भुगतान कराने के लिए अपना हस्ताक्षर कर दिया था. फाइनल बिल में हस्ताक्षर के बाद जेरेडा कांट्रेक्टर फिर दोबारा लौटकर आया ही नहीं. जब उसने उनके मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो वह हर दिन आज-कल आने की बात कहकर काट देता था. फिर जब दूसरी-तीसरी बार जेरेडा कांट्रेक्टर को कॉल करने का प्रयास किया गया तो उसने कॉल को रिसीव करना ही छोड़ दिया.

स्वच्छ और सुंदर स्कूल कैंपस के लिए पौधारोपण
बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूल कैंपस को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाये. स्कूल कैंपस को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है. बैठक में लिया गया निर्णय न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगा बल्कि छात्रों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करेगा.खाली जगहों पर पौधारोपण करने से वातावरण में ताजगी और हरियाली बढ़ेगी. यह न केवल कैंपस की सौंदर्यता को बढ़ाएगा बल्कि छात्रों को एक स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करेगा. पेड़-पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और प्रदूषण कम करने में सहायक होते हैं, जिससे छात्रों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा, पौधारोपण से छात्रों में बागवानी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि बढ़ेगी. वे पौधों की देखभाल करना सीखेंगे और उनके महत्व को समझेंगे. इससे उनमें जिम्मेदारी और समर्पण की भावना विकसित होगी. पौधारोपण के दौरान छात्रों को विभिन्न पौधों और उनके फायदों के बारे में जानकारी दी जा सकती है, जिससे उनकी ज्ञानवृद्धि भी होगी. समग्र रूप से, पौधारोपण न केवल स्कूल कैंपस की सुंदरता और स्वच्छता को बढ़ाएगा बल्कि छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा.






Next Article

Exit mobile version