Jamshedpur News : गोपाल मैदान में आयोजित प्रकृति की उपासना का महापर्व करम महोत्सव में होगा महाजुटान

Jamshedpur News : करम पर्व आदिवासी-मूलवासी समाज के लोक आस्था का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है. यह पर्व प्रकृति और कृषि से गहरे रूप से जुड़ा हुआ है, जिसमें विशेषकर पेड़-पौधों, विशेष रूप से करम वृक्ष की पूजा की जाती है. करम देव को खुशहाल जीवन, समृद्धि और खेती के कार्यों में सफलता का दाता माना जाता है.इस पर्व के दौरान आदिवासी समुदाय के लोग सामूहिक रूप से करम वृक्ष की पूजा करते हैं

By Dashmat Soren | September 11, 2024 9:50 PM

Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कुड़मी सेना की ओर से 15 सितंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रकृति की उपासना का महापर्व करम पर्व मनाया जायेगा. महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और झारखंड के जनमास को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही बतौर अतिथि के रूप में झारखंड के राज्पाल संतोष गंगवार को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय व राजभवन से विस्तृत जानकारी मांगी गयी है. यह जानकारी बुधवार को कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो व महासचिव अरविंद कुमार ने साकची के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. हालांकि अभी तक अधिकारिक रूप से पीएम द्वारा करम महोत्सव को उद्घाटन करने की जानकारी नहीं दी गयी है.

कई मंत्री व विधायक भी करेंगे शिरकत

उन्होंने बताया कि करम महोत्सव में बतौर अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पश्चिम बंगाल के कुटीर उद्योग मंत्री श्रीकांत महतो, सांसद विद्युत वरण महतो, सिल्ली के विधायक सुदेश महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, ओडिशा के राज्यसभा सांसद ममता महंता आदि शामिल होंगे. पत्रकार वार्ता में शैलेंद्र महतो, प्रोबिर महतो, बिष्णु देव महतो, विकाश महतो, डीके महतो, अजय महतो, प्रशांत महतो, किशोर महतो, पीडी महतो, दीवाकर महतो, सुनील महतो, धनंजय महतो, सोनू महतो समेत अन्य मौजूद थे.

10 हजार फलदार पौधे बांटे जायेंगे

कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चंद्र महतो ने बताया कि कार्यक्रम में आनेवाले सभी लोगों के बीच 10 हजार फलदार पौधे बांटे जाएंगे. इसमें शामिल होने वाले समाज के तमाम लोगों से पारंपरिक पीली ड्रेस में आने की अपील की गयी है. ताकि कार्यक्रम में सामाजिक व सांस्कृतिक झलक दिखे. करम महोत्सव में झारखंड, बंगाल व ओडिशा से करीब एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है.

बिंदु महंता की टीम प्रस्तुत करेंगी झुमूर गीत

करम महोत्सव में वन पर्यावरण, समाज व संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया जायेगा. इस दौरान ओडिशा की बिंदु महंता व टीम द्वारा झुमूर गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. वहीं महोत्सव में कुड़मी समाज के 5 चिकित्सकों को कुड़मी रत्न से सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ समाज के उत्थान व प्रगति में लगातार कार्य कर रहे 25 लोगों को भी विशेष सम्मान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version