जनता को नहीं होगी कोई दिक्कत, रेलवे विभाग के तालमेल से विकास कार्य किया जायेगा: अनन्य मित्तल

पंचायत प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत रेलवे अधीन क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को रोकने के मामले पर उपायुक्त अनन्य मित्तल से बातचीत की. पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

By Dashmat Soren | June 28, 2024 10:17 PM
an image

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत के 55 मुखिया व 71 पंचायत समिति सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष-पलटन मुर्मू के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. पंचायत प्रतिनिधियों ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत रेलवे अधीन क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य को रोकने के मामले पर उपायुक्त अनन्य मित्तल से बातचीत की. पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसपर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि रेलवे अधीन क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा. विकास कार्य में किसी तरह का रूकावट नहीं होगा. विकास कार्य रेलवे विभाग से तालमेल बनाकर किया जायेगा. जनता की परेशानी का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा.

रेलवे अधीन पंचायत क्षेत्र में ठप था विकास काम
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत के 18 पंचायत के रेलवे अधीन क्षेत्र में मुखिया फंड से विकास कार्य पर पूरी तरह से रोक लगाया दिया गया था. जिसको लेकर मुखिया व पंसस लंबे समय से समाधान निकालने के लिए बीडीओ व उपायुक्त भी पत्राचार कर चुके थे. लेकिन समस्या का समाधान निकलता नहीं देख मुखिया व पंसस रांची जाकर पंचायती राज विभाग के निदेशक से भी मिल चुके हैं.

विकास कार्य पर रोक लगाना ठीक नहीं: बारी मुर्मू
जिला परिषद अध्यक्ष-बारी मुर्मू ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है. आम जनता को उनकी सुविधाओं से वंचित करना उचित नहीं है. रेलवे अधीन क्षेत्र होने की वजह से परेशानी हो सकती है. लेकिन वार्ता कर उसका समुचित उपाय को निकालने की जरूरत है. रेलवे अधीन क्षेत्र कहकर पंचायत क्षेत्र में पूरी तरह से विकास कार्य को ठप कर देना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग मुखिया फंड से कोई काम करने नहीं देना चाहता है तो रेलवे खुद वहां विकास कार्य को कराये और जनता को सुविधाएं मुहैया कराये. एक ओर क्षेत्र को पंचायत क्षेत्र कहा जा रहा है. दूसरी ओर रेलवे भी अपना अधीन क्षेत्र बता रहा है. क्षेत्र विवाद के चक्कर में आम जनता पीस रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है. जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर इसका समाधान निकालना चाहिए.

मुखिया फंड से विकास कार्य करना सुनिश्चित हो: पलटन मुर्मू
जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष-पलटन मुर्मू ने कहा कि रेलवे अधीन पंचायत क्षेत्र में सांसद, विधायक, जिला परिषद फंड से विकास कार्य हो रहा है. इसलिए मुखिया फंड से होने वाले विकास कार्य पर रोक लगाना कहीं से उचित नहीं है. जिला प्रशासन को यदि सचमुच में रोक लगाना ही है तो सभी स्तर के विकास कार्य पर रोक लगाये. कुछ को छूट कुछ पर रोक ठीक नहीं है. संघ को जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि जनहित को देखते हुए कोई ना कोई समाधान जरूर निकालेगी.

डीसी से मिलने वालों में ये थे मौजूद
शुक्रवार को उपायुक्त से मिलने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष-बारी मुर्मू, जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष पलटन मुर्मू, महासचिव कान्हू मुर्मू, कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू, राकेश चंद्र मुर्मू, सुमी केराई, नीनू कुदादा, मायावती टुडू, सुनील किस्कू, रैना पूर्ति, सोनिया भूमिज, किशोर सिंह, मनोज कुमार, श्वेता जैन, जोबा मार्डी, धनमुनी मार्डी, जमुना हांसदा, जस्मीन गुड़िया, नागी मुर्मू, मनीषा हाईबुरू समेत अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version