16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, उनकी यहां नहीं चलने वाली: कल्पना सोरेन

Jamshedpur News : जमशेदपुर के कदमा उलियान से शुक्रवार को दूसरे दिन की मंइयां सम्मान यात्रा की शुरूआत शहीद निर्मल महतो प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि देकर किया. पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने मानगो खुदीराम बोस चौक व डिमना चौक में पुष्प वर्षा व माला पहनाकर कर स्वागत किया.

Jamshedpur News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा शुरूआत जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा व समाधि स्थल पर माल्यार्पण व नमन कर दूसरे दिन की यात्रा की शुरूआत की. कल्पना सोरेन ने कहा कि अलग झारखंड राज्य का गठन यूं ही नहीं हुआ है. बल्कि अलग राज्य को बनाने के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. मैं उन अमर शहीदों को नमन करती हूं. उनके त्याग बलिदानी को यूं ही व्यर्थ जाने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने अबुआ दिसुम रे अबुआ राज को स्थापित करने का सपना देखा था. लेकिन यहां भाजपा उनके सपने को चकनाचूर करने पर तुली हुई है. विपक्ष चाहे जितना जोर लगा ले, यहां उनकी यहां नहीं चलने वाली है. आसन्न विधानसभा चुनाव में माताओं और बहनों का आशीर्वाद फिर से झामुमो को प्राप्त होगा और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी की अगुवाई में राज्य की तमाम माताओं और बहनों को सम्मान दिया है. हेमंत सोरेन सरकार ने उनकी दुख: दर्द को समझा है, तभी तो झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां योजना के तहत महिलाओं आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण के लिए 18 से 50 साल तक की माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये दे रहे है. भाजपा माताओं व बहनों की चिंता नहीं है. इसलिए उसने कभी माताओं व बहनों के सशक्तिकरण के लिए कोई योजना शुरू नहीं किया. उन्हें तो बस जनता के सामने झूठ-सच बोलना है और सत्ता में काबिज होना है. मंइयां सम्मान यात्रा में मंत्री रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो समेत अन्य मौजूद थे. 

महिलाओं ने पुष्प वर्षा व माला पहनाकर किया स्वागत कदमा उलियान से मंइयां सम्मान यात्रा का काफिला मानगो खुदीराम बोस गोलक्कर गोलचक्कर के पास रूका. जहां झामुमो की महिलाओं कार्यकर्ताओं व नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उसके बाद मंइयां सम्मान यात्रा का काफिला डिमना चौक पहुंचा. जहां झामुमो मानगो नगर समिति व आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा व माला पहनाकर स्वागत किया. यहां कल्पना सोरेन, बेबी देवी, दीपिका पांडेय समेत अन्य नेताओं ने बाबा तिलका माझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.

डिमना माझी बाबा व महिला समूह ने नाराजगी जाहिर किया

मंइयां सम्मान यात्रा का काफिला को डिमना चौक से ठीक पहले आदिवासी संताल जाहेरथान के पास रूकना था और जाहेरथान में देवी-देवताओं के चरणों में माथा टेकर प्रार्थना करने का कार्यक्रम था. लेकिन जाहेरथान के पास मंइयां सम्मान यात्रा का काफिला नहीं रूका. जिससे डिमना गांव के माझी बाबा दीपक राज मुर्मू व आदिवासी महिलाओं ने नाराजगी जाहिर किया. माझी बाबा ने बताया कि डिमना ग्रामसभा ने स्वागत की पूरी तैयारी कर रखा था. सुबह से ही गांव की महिलाएं कल्पना सोरेन, बेबी देवी और दीपिका पांडेय का इंतजार कर रहे थे. लेकिन उनको स्वागत करने के लिए समय ही नहीं दिया गया. माझी बाबा ने झामुमो जिला कमेटी को खरी-खोटी सुनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें