24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ पौधों का संरक्षण ही जीवन का संरक्षण है:राजीव कुमार

पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है. पेड़ पौधों का महत्व हर किसी को समझना अत्यंत आवश्यक है. पेड़ और पौधे केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं हैं, बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके वातावरण को शुद्ध करते हैं और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद करते हैं.

जमशेदपुर: पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है.पेड़ पौधों का महत्व हर किसी को समझना अत्यंत आवश्यक है.पेड़ और पौधे केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं हैं, बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके वातावरण को शुद्ध करते हैं और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा पेड़ पौधों का महत्व जैव विविधता को बनाए रखने में भी है. यह बातें 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के कमांडेंट राजीव कुमार ने सुंदरनगर कैंप में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही. पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रभात खबर की ओर से नया पौधा-नया जीवन अभियान के तहत किया गया था. उन्होंने कहा कि पेड़- पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं. वे मानसिक शांति और तनाव को कम करने में मदद करते हैं. हरे-भरे वातावरण में समय बिताने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है. पर्यावरणीय समस्याओं को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. जंगलों की अंधाधुंध कटाई से रोकथाम आवश्यक है ताकि हमारे पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके.पेड़ पौधों का संरक्षण ही जीवन का संरक्षण है. मौके पर डिपुटी कमांडेंट नागेंद्र सिंह, डिपुटी कमांडेंट मनीषा पाठक, असिस्टेंट कमांडेंट निरंजन कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट-उमेश चंद जोशी, प्रकाश चंद बादल, शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अमित कुमार, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक-संजय मिश्र, बिजनेस हेड-पिनाकी गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार संजीव भारद्वाज समेत अन्य मौजूद थे.

एक लाख पौधा लगाने का है लक्ष्य

प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने कहा कि प्रभात खबर की ओर एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. यह पहल प्राकृतिक संतुलन बहाल करने, वायु गुणवत्ता में सुधार लाने और जैव विविधता को बढ़ावा देने में मदद करेगी. इस अभियान के माध्यम से हम स्थानीय समुदायों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं. पौधारोपण से न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि जल संरक्षण और मृदा अपरदन रोकने में भी सहायता मिलेगी. यह पहल जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. सभी का सहयोग और भागीदारी इस लक्ष्य की सफलता के लिए आवश्यक है. पौधरोपण कार्यक्रम में 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवान काफी संख्या में मौजूद थे.

जवानों ने पर्यावरण रक्षा का दिया संदेश

पौधरोपण कार्यक्रम में 106 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. जवानों ने बड़ी संख्या में विभिन्न तरह के फलदार व छायादार पौधे लगाए, जिससे क्षेत्र की हरित संपदा में वृद्धि होगी. कार्यक्रम में जवानों की सक्रिय भागीदारी ने समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाया.इस अवसर पर रैफ के कमांडिंग ऑफिसर ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि जैव विविधता को भी संजीवित रखते हैं. जवानों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह पर्यावरण की रक्षा के लिए कुछ न कुछ योगदान दे. इस पहल ने न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया, बल्कि जवानों में एकता और सहयोग की भावना भी मजबूत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें