बोड़ाम के ग्रामीणों को चार महीना से नहीं मिला राशन, विधायक से की शिकायत
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत लायलम पंचायत के ग्रामीण चार महीनों से राशन नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर अजीत मार्डी मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें राशन देने से मना कर देते हैं.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत लायलम पंचायत के ग्रामीण चार महीनों से राशन नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर अजीत मार्डी मशीन खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें राशन देने से मना कर देते हैं. यह स्थिति ग्रामीणों के लिए बेहद कठिन और निराशाजनक हो गई है, क्योंकि राशन उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने विधायक मंगल कालिंदी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने राशन डीलर अजीत मार्डी के रवैये के बारे में बताते हुए उसे हटाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि अगर राशन डीलर को नहीं बदला गया, तो उनकी समस्याएं यूं ही बनी रहेंगी और उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
एमओ व इंजीनियर गांव जाकर मामले की जांच करेंगे
बोड़ाम प्रखंड के लायलम पंचायत में चार महीनों से राशन नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विधायक मंगल कालिंदी से शिकायत की. विधायक ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की उपस्थिति में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में विधायक मंगल कालिंदी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने निर्देश दिया कि मंगलवार से ही ग्रामीणों को उनका राशन मिलना शुरू हो जाना चाहिए. इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने त्वरित कदम उठाते हुए एमओ (मार्केटिंग ऑफिसर) और इंजीनियर को राशन डीलर अजीत मार्डी की दुकान पर जाकर मशीन की जांच करने और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने विधायक के इस त्वरित और सकारात्मक कदम का स्वागत किया. उन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें अपने अधिकार का राशन समय पर मिल सकेगा और उनकी परेशानियां खत्म होंगी. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी समस्याएं दोबारा न हों.
……………………
राशन डीलर को हटाने की मांग पर अड़े थे ग्रामीण
लायलम पंचायत के ग्रामीणों ने राशन डीलर अजीत मार्डी के रवैये से काफी परेशान थे. इसलिए वे राशन डीलर को हटाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि अगर राशन डीलर को नहीं बदला गया, तो उनकी समस्या खत्म होने वाली नहीं है. राशन डीलर बात-बात में ग्रामीणों से झगड़ते हैं. वह किसी की कुछ नहीं सुनता है. इसलिए उनके जगह किसी और राशन डीलर बनाया जाये. ताकि उन्हें समय पर हर महीने राशन मिल जाये. हालांकि विधायक मंगल कालिंदी किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में लायलम पंचायत के किरण देवी, सुमित्रा देवी, गुलहोरा तंतुबाई, सावित्री सिंह, बुका सिंह, महेश तंतुबाई, अर्चना तंतुबाई, गुलाबपी तंतुबाई, धमधारी तंतुबाई, लेंगडा मार्डी, सोम मार्डी, पुष्पा महतो, उर्मिला तंतुबाई समेत अन्य मौजूद थे.