16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रास्का सिने अवॉर्ड समारोह आज, संताली समेत क्षेत्रीय सिनेमा के अभिनेता व अभिनेत्रियों का होगा जमावड़ा

सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रास्का सिने अवॉर्ड समारोह, संताली समेत क्षेत्रीय सिनेमा के अभिनेता व अभिनेत्रियों का होगा जमावड़ा

जमशेदपुर: करनडीह दिशोम जाहेरथान में शुक्रवार को रास्का की ओर से पब्लिक स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. पब्लिक स्क्रीनिंग के अंतिम दिन संताली फिल्म गलवान वीर को प्रदर्शित किया गया. पब्लिक स्क्रीनिंग में समाज के लोग काफी संख्या में पहुंचे थे. दर्शकों ने दोनों फिल्मों को देख उनके निर्माता व निर्देशकों को सराहा.रास्का फिल्म फेस्टिवल के निदेशक रवींद्र नाथ मुर्मू ने बताया कि शनिवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में सिने अवाॅर्ड समारोह का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच होगा. सिने अवाॅर्ड समारोह में बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता व बेस्ट अभिनेत्री सरीखे पुरस्कार का वितरण किया जायेगा.
17 केटेगरी में पुरस्कार का होगा विरतण
रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड समारोह-2024 के 17 पुरस्कार कैटेगरी में नॉमिनेशन की सूची को जारी की गयी. हर कैटेगरी में तीन फिल्मों को नामांकन मिला. जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी में गलवान वीर, बिंदी गनाअ व निरमाया को नॉमिनेट किया गया है. जिसमें जूरी सदस्यों द्वारा चयनित किसी एक फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसके अलावे बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री व बेस्ट डायरेक्टर सरीखे पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
पर्यावरणविद व साहित्यकार भी करेंगे शिकरत
सिने अवार्ड समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन ट्राइबल आइडेंटिटी के हेड जीरेन ज़ेवियर टोपनो करेंगे. वहीं समापन समारोह मेें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी शिरकत करेंगे. इसमें पद्मश्री चामी मुर्मू, साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार विजेता मानसिंह माझी, साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेता वीर प्रताप मुर्मू को सम्मानित किया जाएगा.
कोलकाता व ओडिशा के कलाकार मचायेंगे धमाल
सिने अवार्ड समारोह में कोलकाता, ओडिशा कलाकार डांस-मस्ती की प्रस्तुति कर धमाल मचायेंगे. इसमें माधुरी डांस ग्रुप, रोमियो बास्के डांस ग्रुप व राजूराज एंड सोनी डांस ग्रुप के अलावा स्थानीय कलाकार भी मंच को साझा करेंगे. वहीं गायक नुनाराम मुर्मू एवं गायिका डुमनी मुर्मू भी अपनी गीत-संगीत से समां को बांधेंगे.
संताली व क्षेत्रीय फिल्मों का अच्छा क्रेज
रास्का के निदेशक शंकर हेंब्रम ने बताया कि संताली फिल्मों के निर्माण में युवाओं की धमक से फिल्म इंडस्ट्री काफी समृद्ध व विकसित हुआ है. युवा निर्माता-निर्देशक अच्छी फिल्में बना रहे हैं. वर्तमान समय में फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए सिनेमाघर नहीं हैं. बावजूद फिल्म में निर्माण में कोई कमी नहीं आयी हैे. निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व ओटीटी में रिलीज कर रहे हैं. इससे वे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें