निरमाया को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार, सत्यम व खुशी बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस
रास्का (पंडित रघुनाथ एकेडेमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) फिल्म फेस्टिवल का सिने अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. सिने अवार्ड समारोह में संताली फिल्म निरमाया को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
जमशेदपुर:सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शनिवार को रास्का (पंडित रघुनाथ एकेडेमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) फिल्म फेस्टिवल का सिने अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. सिने अवार्ड समारोह में संताली फिल्म निरमाया को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार दिया गया. वहीं बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस का पुरस्कार-सत्यम सुंदर हांसदा (निरमाया) व खुशी (बिंदी गनाअ) को दिया गया. जबकि बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार ईश्वर चंद्र हांसदा (लव लव लव) को दिया गया. इससे पूर्व अतिथियों ने सिने अवार्ड समारोह का शुभारंभ ओलगुरू पंडित रघुनाथ मुर्मू की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन ट्राइबल आइडेंटिटी के हेड जीरेन जेवियर टोपनो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रास्का के निदेशक सह पूर्व विधायक सूर्यसिंह बेसरा, पद्मश्री चामी मुर्मू, साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार विजेता मानसिंह माझी व साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेता वीर प्रताप मुर्मू मौजूद थे.
पर्यावरणविद व साहित्यकार को किया सम्मानित किया
सिने अवार्ड समारोह पद्मश्री चामी मुर्मू, साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार विजेता मानसिंह माझी, साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार विजेता वीर प्रताप मुर्मू को सम्मानित किया गया. उन्हेें यह पुरस्कार उनके विशिष्ट कार्यों के लिए किया गया. जिससे संताल समाज का देश और दुनिया में अलग पहचान बनी है. मुख्य अतिथि ने उन्हें शॉल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कलाकारों ने बिखेरा जलवा, मचाया धमाल
सिने अवार्ड समारोह में कोलकाता व ओडिशा के कलाकार ने डांस-मस्ती का जलवा बिखेरकर खूब धमाल मचाया. उनके गीत, संगीत व नृत्य पर दर्शकों ने भी खूब मस्ती की. इसमें माधुरी डांस ग्रुप, रोमियो बास्के डांस ग्रुप व राजूराज एंड सोनी डांस ग्रुप के अलावा स्थानीय कलाकार ने भी मंच को साझा किया. वहीं गायक नुनाराम मुर्मू एवं गायिका डुमनी मुर्मू ने भी एक से बढ़कर एक संताली गानों की प्रस्तुति देकर समां को बांधे रखा.
इन्हें मिला पुरस्कार
1.बेस्ट फिल्म- निरमाया
2.बेस्ट स्टोरी-बिंदी गनाह
3.बेस्ट डायरेक्टर-ईश्वर चंद्र हांसदा (लव लव लव)
4. बेस्ट एक्टर-सत्यम (निरमाया)
5.बेस्ट एक्ट्रेस- खुशी (बिंदी गनाअ)
6.बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर- सुरेंद्र टुडू (गलवान वीर)
7.बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अंजलि सरदार (गलवान वीर)
8. बेस्ट डीओपी-अजीत दास (लव लव लव)
9. बेस्ट एडिटिंग- पालु हेंब्रम व मिलन कुमार हांसदा (निरमाया)
10. बेस्ट गीतकार-लक्ष्मण मुर्मू (जाहेर आयोवा ती रे सोना सिकड़ी)
11. बेस्ट मेल सिंगर- कुमार सावन (आलाक जाड़ी)
12. बेस्ट फीमेल सिंगर- जमुना टुडू (मोने सकोम)
13.बेस्ट विलेन- अर्जुन राज मुर्मू (बिंदी गनाअ)
14.बेस्ट कॉमेडियन- राखा (होक रेनाअ लड़हई)
15.बेस्ट चाइल्ड एक्टर- रामजीत हांसदा (होक रेना लड़हई), सगुन मार्डी (गलवान वीर)
16. बेस्अ कोरियोग्राफर- कन्हैया हांसदा (जितकार)
17. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर-निबिर दा (जितकार)
18. पब्लिक च्वाइस अवार्ड- गलवान वीर
फिल्मों को सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करे:सरयू राय
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरयू राय ने कहा कि सरकार को संताली फिल्मों को समृद्ध और विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए. यह सहायता अनुदान, सब्सिडी और सस्ती ऋण सुविधाओं के रूप में हो सकती है. वित्तीय सहायता से फिल्म निर्माता उच्च गुणवत्ता वाली फिल्में बना सकेंगे, जो संताली संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देंगी. इसके अलावा, फिल्म प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के लिए भी वित्त पोषण किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को सही दिशा मिल सके. इस प्रकार की सहायता संताली फिल्म उद्योग को एक नई ऊँचाई पर ले जा सकती है और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित कर सकती है.
संताली में अच्छी फिल्में बन रही है: जिरेन
समारोह के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिरेन जेवियर टोपनो ने कहा कि भाषा में फिल्मों का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में स्वर्णिम साबित हो सकता है.हाल के वर्षों में, संताली सिनेमा ने अपनी पहचान बनानी शुरू की है, जिससे संताली संस्कृति और परंपराओं को व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने में मदद मिल रही है. क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता और डिजिटल प्लेटफार्मों का विस्तार संताली सिनेमा के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है. फिल्म निर्माता अब संताली में उच्च गुणवत्ता की फिल्में बना रहे हैं, जो न केवल मनोरंजन कर रही हैं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर रही हैं.
फिल्में सांस्कृतिक धरोहर, परंपरा व सामाजिक मुद्दों को उजागर करती है. सूर्यसिंह बेसरा
पूर्व विधायक सह रास्का के निदेशक सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि संताली फिल्में समाज की दिशा और दशा को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. ये फिल्में सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और सामाजिक मुद्दों को उजागर करती हैं, जिससे समुदाय के लोग अपनी पहचान और इतिहास के प्रति गर्व महसूस करते हैं. इसके अलावा संताली फिल्मों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई जा सकती है. ये फिल्में स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती हैं, जिससे क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलता है. संताली फिल्में समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करती है.
इनका रहा योगदान
सिने अवार्ड समारोह का संचालन रास्का निदेशक रवींद्र नाथ मुर्मू व स्वागत निदेशक कुशल हांसदा ने किया. इसके अलावा निदेशक शंकर हेंब्रम, जुगसलाई तोरोफ परगना बाबा दशमत हांसदा, माझी बाबा बिंदे सोरेन, निदेशक कुशल हांसदा, रविराज मुर्मू, दशरथ हांसदा, जोबा मुर्मू, सुरेंद्र टुडू समेत अन्य मौजूद थे.