शहीद गणेश हांसदा की शहादत दिवस पर 16 जून को रक्तदान शिविर व मैट्रिक परीक्षा के टॉपर छात्र होंगे सम्मानित

गलवान शहीद गणेश हांसदा की चौथी शहादत दिवस पर 16 जून को रक्तदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मैट्रिक परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों का सम्मानित किया जायेगा.

By Dashmat Soren | June 12, 2024 10:25 PM
an image

जमशेदपुर: गलवान शहीद गणेश हांसदा की चौथी शहादत दिवस पर 16 जून को रक्तदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मैट्रिक परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों का सम्मानित किया जायेगा. रक्तदान-महादान कार्यक्रम का आयोजन बहरागोड़ा प्रखंड के बांसदा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जायेगा.यह जानकारी गुरूवार को शहीद गणेश हांसदा के छोटे भाई दिनेश हांसदा एवं आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने दी. उन्होंने बताया कि यह शिविर शहीद गणेश हांसदा स्मारक सेवा समिति, कोषाफलिया तथा सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार की ओर से जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से किया जायेगा. इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन शहीद की माता कापरा हांसदा एवं पिता सुबदा हांसदा के द्वारा किया जायेगा. रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ अंग वस्त्र एवं एक पेड़ देकर सम्मानित किया जायेगा.

यह आयोजन स्मृति को जीवित रखेगा व युवाओं को प्रेरित करेगा
राजेश मार्डी बताते हैं कि इस तरह के आयोजन न केवल शहीदों की स्मृति को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज के युवाओं को प्रेरित भी करते हैं. गणेश हांसदा की शहादत हमें यह सिखाती है कि देश की सेवा सर्वोपरि है और इसके लिए किया गया हर बलिदान हमारे लिए गर्व का विषय होना चाहिए. उनके माता-पिता का गर्व और सम्मान हमें यह प्रेरणा देता है कि हम भी अपने जीवन में उच्च आदर्शों को अपनाएं और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएं.

शहीद गणेश हांसदा पर संताली और हिंदी भाषी में बन चुका फिल्म
गांव के सपूत गणेश हांसदा ने छोटी उम्र में ही देश के लिए शहादत देकर गांव का नाम देश के मानचित्र पर ला दिया था. वीर शहीद गणेश हांसदा 16 जून 2020 को गलवान घाटी में पड़ोसी देश चीन के साथ लड़ते हुए सीमा पर वीरगति को प्राप्त हुए थे. भारत और चीन की सीमा गलवान घाटी पर सीमा विवाद को लेकर हुई झड़प में पूर्वी सिंहभूम जिले के शहीद गणेश हांसदा की याद में झारखंड के फिल्म निर्माता फिल्म बना चुके हैं. संताली और हिंदी भाषा में फिल्म को बनाया गया है. फिल्म का नाम ‘गलवान वीर: द फाइटर गणेश हांसदा’ है. इस फिल्म में शहीद के छोटे भाई दिनेश हांसदा अहम भूमिका निभाया है. इस फिल्म को रास्का फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट पब्लिक च्वाइस फिल्म का पुरस्कार भी मिल चुका है.

उनकी शहादत दिवस पर छात्रों को किया जायेगा सम्मानित
शहीद गणेश हांसदा की शहादत दिवस पर, उनके माता-पिता कापरा हांसदा और सुबदा हांसदा ने गर्व से बताया कि उन्हें अपने बेटे पर अत्यंत गर्व है, जिसने अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. गणेश हांसदा की शहादत उनके समाज और राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा स्रोत है. उनकी वीरता और देशभक्ति हम सबों को यह सिखाती है कि देश की सेवा और सुरक्षा के लिए किस प्रकार समर्पित रहना चाहिए. गणेश हांसदा का जीवन एक आदर्श है, जिसे हर युवा को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. उनके बलिदान को याद करते हुए, बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में मैट्रिक परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान समारोह गणेश हांसदा की शहादत को समर्पित है और यह उन छात्रों के लिए भी एक प्रेरणादायक संदेश है कि शिक्षा और मेहनत से वे भी अपने जीवन में महान ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. गणेश हांसदा के माता-पिता का कहना है कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि उनके बेटे ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने अपने बेटे के बलिदान को एक महत्वपूर्ण अध्याय माना और कहा कि ऐसे वीर सपूतों की शहादत को सदैव स्मरण किया जाना चाहिए.

Exit mobile version