तीर-धनुष चिह्न पर वोट डालें और हेमंत सोरेन को दुबारा मुख्यमंत्री बनायें: कल्पना सोरेन

Jamshedpur News : शनिवार को सरायकेला खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुनाबेड़ा फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के गढ़ में कल्पना सोरेन ने जमकर गरजीं और आम जनता से प्रत्याशी गणेश महाली के लिए वोट मांगा.

By Dashmat Soren | November 2, 2024 8:21 PM
an image

Jamshedpur News : झारखंड की बहन बेटियां सशक्त हों और वे आगे बढें, यह भाजपा को कतई मंजूर नहीं है. भाजपा की राजनीति ने हमारे राज्य की महिला विकास योजनाओं को ठहराव लाने में डालने का काम किया है, भाजपा के कारण ही पूरे पांच महीने तक विकास काम ठप था. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी सह झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के छोटा कुनाबेडा फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में मतदान कर फिर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.श्रीमति सोरेन ने कहा कि भाजपा की साजिश के तहत पूरे पांच महीने तक हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल में रहना पड़ा. झारखंड की बहन-बेटियों के सपनों को वो वक्त गंवाना पड़ा, जो उन्हें पांच महीने पहले ही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के रूप में मिल सकता था. मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो, कृष्णा बास्के, गणेश चौधरी, मोहन कर्मकार, राजू गिरी, गोपाल महतो, भोला महांती, अमृत महतो,भुगलु सोरेन्, सागेन पूर्ति, प्रीतम हेंब्रम के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

केवल हेमंत सोरेन को है बेटी-बहनों की दर्द का एहसास

कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कई साजिशें की. झारखंड की विकास की रफ्तार को कम करने व राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए मुख्यमंत्री पर कई झूठे आरोप भी लगायेगये. लेकिन हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आते ही निडर होकर सबसे पहला काम बेटी व बहनों के लिए मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना शुरू किया.मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत करके उन्होंने यह साबित कर दिया कि उन्हें झारखंड की बेटी व बहनों की दर्द का अहसास है और वे उनकी चिंता करते है. लेकिन भाजपा को कतई मंजूर नहीं कि झारखंड की बहन-बेटियां सशक्त हों और आगे बढ़ें. इस वजह से उन्होंने योजना को रोकने का भी भरसक प्रयास किया.

झामुमो को वोट देकर भाजपा से षड़यंत्र का जवाब देना है

कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए खिलाफ कई साजिशें रची गयी. लेकिन हेमंत सोरेन कभी भी अपने काम व इरादे से पीछे नहीं हटे. अब सही समय आ गया है भाजपा को उनके षड़यंत्र के खिलाफ जवाब दिया जाये. झामुमो के एक-एक कार्यकर्ता किसी सिपाही से कम नहीं है. जिसने भी उनके साथ धोखा किया गया है. इस विधानसभा चुनाव में झामुमो को एकतरफा वोट देकर भाजपा को हराये. भाजपा खुद बखुद बिखर जायेगा. कोल्हान में 13 नवंबर को मतदान है. मतदान के दिन सरायकेला समेत पूरे कोल्हान में तीर-धनुष चिह्न पर ज्यादा से ज्यादा वोट पड़नाचाहिए. तभी यहां पर झामुमो के प्रत्याशी सरायकेला के विधायक बनेंगे और राज्य में फिर से हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार बनेगी.

राशन कार्ड से नाम काटकर भाजपा ने गरीब के साथ किया धोखा

कल्पना सोरेन ने कि झारखंड में सर्वाधिक समय बीजेपी ने शासन किया. लेकिन डबल इंजन वाली बीजेपी ने गरीब जनता को रौंदने का काम किया. गरीब परिवार को सरकार हर महीने राशन देती थी. लेकिन बीजेपी ने राशन कार्ड से गरीबों का नाम काट दिये. गांव-देहात के बच्चे अनपढ़ ही रहे, इसलिए कई स्कूलों को बंद करवाया. वहीं हेमंत सोरेन ने हरा कार्ड के माध्यम से सभी को कार्ड देने व सीएम ऑफ एक्सीलेंस स्कूल खोलने का काम किया है.

आदिवासी मूलवासियों के अस्तित्व की है यह लडाई: जोबा मांझी

सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल जंगल जमीन के साथ-साथ यह आदिवासी मूलवासी के आस्तित्व की लडाईहै. इसलिए फिर से तीर कमान पर वोट देकर यहां से झामुमो की जीत को सुनिश्चित करें और राज्य में झामुमो की सरकार बनाएं. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इन योजनाओं को आगे बढ़ाना है, इसके लिए झामुमो को वोट दे कर जिताना है.

मैं जीता तो कुनाबेडा अलग प्रखंड बनेगा: गणेश महाली

झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. इसलिए यदि इस विधानसभा चुनाव में मेरी जीत तो मैं गम्हरिया व राजनगर के कुछ पंचायतों को मिलाकर अलग कुनाबेडा प्रखंड का गठन करने का काम करूंगा. यहां पर प्रखंड मुख्यालय बनेगा, साथ ही थाना भी बनाया जाएगा. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नही हो. उन्होंने कहा कि विगत 25 वर्षो से लगातार समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं. इसलिए इस बार उन्हें सेवा करने का अवश्य मौका दिया जाना चाहिए. कार्यक्रम को झामुमो नेत्री बारी मुर्मू, पुर्व जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली, रूद्रप्रताप महतो ने भी संबोधित किया.

Exit mobile version